‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर ने नहीं छोड़ी शराब? पार्टी में खुलेआम हाथ में ड्रिंक लिए दिखे अभिनेता
Ranbir Kapoor Spotted Hold Drink: रणबीर कपूर की एक फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में वह कथित तौर पर हाथ में ड्रिंक लिए दिख रहे हैं.

Ranbir Kapoor Spotted Hold Drink: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. वह अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह फिल्म महाकाव्य रामायण का रूपांतरण है जो कि दो पार्ट्स में रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए किुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने दावा किया था कि उन्होंने शराब और मांसाहारी खाना छोड़ दिया है. लेकिन अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जो कि कुछ और ही कहानी कह रही है.
हाथों में ड्रिंक लिए नजर आए रणबीर
एक्स अकाउंट पर राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश की खूब सारी फोटोज वायरल हो रही हैं. उनमें से एक और फोटो इस वक्त सुर्खियों में है. इस फोटो में रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर ने ऑफ व्हाइट जैकेट और ट्राउजर कैरी किया है. अंबानी की पार्टी में वह मेहमानों से बातचीत कर रहे हैं और उनके पड़ोस में शनाया कपूर खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो में गौर करने वाली बात यह है कि रणबीर ने अपने हाथ में कांच का एक गिलास पकड़ा है, जिसमें ड्रिंक नजर आ रही है.
Ranbir kapoor ,ayaan mukherji shanaya kapoor
— raj (@rajkbest) June 3, 2024
and SRK daughter suhana khan #ranbirkapoor pic.twitter.com/RY1FtFsvYS
जब रणबीर ने किया एल्कोहल न लेने का दावा
रणबीर के हाथों में ड्रिंक देखने की एक वजह और है कि कुछ दिनों पहले अभिनेता ने दावा किया था कि वह रामायण फिल्म के लिए एल्कोहल और मांस-मछली खाना छोड़ दिया है. अब इस फोटो को देखने के बाद लोग भी अभिनेता से नाराज हैं और इसके लिए उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं.

रामायण के लिए स्टारकास्ट फीस
कुछ वक्त पहले इस फिल्म को लेकर खबरें आई थीं कि रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. इसका बजट भी चौंकाने वाला है. रामायण के पहले पार्ट के लिए 835 करोड़ रुपये का बजट है. वहीं स्टारकास्ट ने भी मोटी रकम चार्ज की है. रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए प्रति पार्ट 75 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो सीता का किरदार निभाने वाली साई पल्लवी फिल्म के लिए 18-20 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















