रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर संग किया गणपति विसर्जन, फिर गायब रहीं आलिया भट्ट, फैंस बोले- 'पार्टी तो बहुत करती हैं'
Ranbir Kapoor Ganpati Virajran: रणबीर कपूर ने हर साल की तरह इस बार भी मां नीतू कपूर के साथ मिलकर गणपति विसर्जन किया है. लेकिन एक बार फिर आलिया भट्ट गणपति विसर्जन से गायब रहीं.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ मिलकर गणपति बप्पा को विदाई दी है. एक्टर ने बप्पा की पूजा की, हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया और उन्हें विसर्जित किया. हालांकि हर साल की तरह इस बार भी आलिया भट्ट गणपति विसर्जन में शामिल नहीं हुईं. ऐसे में नेटिजन्स एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
रणबीर कपूर ब्लू कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने गणेश भगवान का विसर्जन करने पहुंचे. इस दौरान वो नंगे पांव और माथे पर तिलक लगाए बप्पा की मूर्ति हाथों में उठाए नजर आए.


नीतू कपूर ने भी उतारी बप्पा की आरती
रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर भी बप्पा के विसर्जन में शामिल हुईं. ऑफ व्हाइट सूट के साथ गोल्डन नेकलेस और ईयररिंग्स पहने वो काफी क्लासी दिख रही थीं. तस्वीरों में रणबीर कपूर और नीतू कपूर बप्पा की आरती उतारते दिखे. दोनों ने हाथ जोड़कर विघ्नहर्ता का आशीर्वाद भी लिया.


हर साल की तरह इस बार भी आलिया भट्ट गणपति विसर्जन में शामिल नहीं हुईं. ऐसे में नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने पर ले लिया है. एक यूजर ने लिखा- 'आलिया हमेशा ऐसे मूमेंट्स से गायब क्यों रहती हैं?' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'आलिया इंडियन फेस्टिवल क्यों नहीं मनाती? सिर्फ इसीलिए क्योंकि वो ब्रिटिश नागरिक हैं.'




एक और यूजर ने लिखा- ;आलिया नहीं आईं, पार्टी तो बहुत करती हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने कहा- 'दुख की बात है कि आलिया गणेश चतुर्थी में हिस्सा नहीं लेती.'
हर साल गणपति विसर्जन से दूर रहती हैं आलिया
बता दें कि रणबीर कपूर हर साल अपनी मां नीतू कपूर के साथ गणपति विसर्जन करते देखे जाते हैं. लेकिन आलिया भट्ट को हमेशा गणपति पूजन से दूरी बनाते देखा गया है. ऐसे में एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं.
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास 'रामायण', 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'एनिमल पार्क' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
Source: IOCL






















