बायोपिक के लिए रणबीर ने खुद को संजय दत्त की तरह बदला, देखें...

नई दिल्ली: रणबीर कपूर संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में संजय का किरदार निभा रहे हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर जमकर मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर के लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर में रणबीर कपूर की बॉडी पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर की संजय दत्त जैसी बॉडी देखने को मिलेगी.

गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी किरदार पर काम करने वाले निर्देशकों में जाने जाते हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि रणबीर संजय दत्त जैसे नज़र आएं. इस तस्वीर को देख फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं रणबीर संजय की जवानी के दिनों की याद दिला रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन करण जौहर ने किया था. बायोपिक में विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर के होने की भी चर्चा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























