' मैं आलिया का अच्छा हसबैंड नही हूं...' वेडिंग एनिवर्सरी पर रणबीर कपूर ने कही चौंकाने वाली बात
Ranbir -Alia: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि वे खुद को अच्छा हसबैंड नहीं मानते हैं.

Ranbir Kapoor On Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल 14 अपैल को शादी की थी और आज ये कपल अपनी पहली वेडिंग एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं ये जोड़ी एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी. इस दौरान एक्टर ने बताया था कि एक हसबैंड के तौर पर वह खुद को कैसे आंकते हैं. रणबीर ने कहा था कि हालांकि वह एक ग्रेट पति नहीं थे लेकिन उन्हें बेहतर बनने की इच्छा थी. उन्होंने कहा कि वह 'राइट ट्रैक' पर हैं.
खुद को अच्छा हसबैंड नहीं मानते हैं रणबीर कपूर
फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने हाल ही में आलिया के साथ अपनी शादी के बारे में बात की और बताया कि वह खुद को किस तरह का पति मानते हैं. एक्टर ने कहा, "आप कुल मिलाकर महसूस करते हैं कि आप बेहतर कर रहे हैं. लेकिन लाइफ ऐसी है कि ये कभी भी कंप्लीट नहीं होने वाली है. मुझे नहीं लगता कि मैं एक ग्रेट बेटा, एक ग्रेट पति या एक भाई हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास बनने की इच्छा है. बेहतर है और जब तक आप इसके बारे में जानते हैं, तब तक यह जरूरी है कि आप सही रास्ते पर होंगे."
आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को की थी शादी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने रिलेशनशिप को कुछ सालों तक काफी प्राइवेट रखा था. हालांकि शादी करने से पहले उन्हें अक्सर फैमिली फंक्शंस और पब्लिक इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जाता था. कपल ने 14 अप्रैल 2022 को अपने मुंबई के घर वास्तु में एक इंटीमेट वेडिंग की थी. उनकी शादी में क्लोज फ्रेंड्स जैसे फिल्ममेकर करण जौहर और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. अपनी शादी के कुछ महीनों बाद ही आलिया ने 6 नवंबर 2022 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी.
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर को आखिरी बार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (2023) में श्रद्धा कपूर के साथ देखा गया था. फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी सपोर्टिंग रोल में थे. रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में रश्मिका मंदाना के साथ ‘एनिमल’ शामिल है. वहीं आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी. आलिया के पास पाइपलाइन में गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ भी है. इस नेटफ्लिक्स स्पाई फिल्म से आलिया हॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















