Abhiram Daggubati Wedding: राणा दग्गुबाती के भाई अभिराम की डेस्टिनेशन वेडिंग, शादी के जोड़े में सामने आई कपल की पहली तस्वीर
Abhiram Daggubati Wedding: साउथ एक्टर सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के छोटे भाई अभिराम दग्गुबाती अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अभिराम ने श्रीलंका में डेस्टिनेशन वेडिंग की है.

Abhiram Daggubati Wedding Photos: साउथ सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर सुरेश दग्गुबाती के छोटे बेटे और इंडस्ट्री के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati ) के छोटे भाई अभिराम दग्गुबाती (Abhiram Daggubati) ने शादी कर ली है. अभिराम ने प्रत्यूषा संग 7 दिसंबर को प्रत्यूषा शादी की है. जिसकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें ये कपल शादी के जोड़े में नजर आ रहा है.
अभिराम ने श्रीलंका में की है डेस्टिनेशन वेडिंग
अभिराम दग्गुबाती ने प्रत्युषा संग श्रीलंका में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. दोनों की शादी उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई है. शादी की एक फोटो अब सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें अभिराम और प्रत्युषा अपने पेरेंट्स के साथ पोज दे रहे हैं. दोनों की खुशी तस्वीर में देखते ही बन रही है.
Congratulations to #AbhiramDaggubati https://t.co/ptmBQdWtjy pic.twitter.com/LjhJBG43Qj
— CHITRAMBHALARE.IN (@chitrambhalareI) December 7, 2023
सोशल मीडिया पर सामने आई कपल की पहली तस्वीर
इस तस्वीर में अभिराम क्रीम शेड की शेरवानी पहने हुए है. उन्होंने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है. वहीं उनकी दुल्हन प्रत्युषा इस फोटो में पिंक शेड की साड़ी पहने हुए हैं. जिसका बॉर्डर गोल्डन कलर का है. साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन हैवी वर्क का ब्लाउज कैरी किया है. प्रत्युषा ने अपना ये लुक मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया है. साथ ही मेहंदी लगे हाथों में उनकी चूड़ियां प्रत्युषा के लुक में चार चांद लगा रही है.
राणा के अलावा नागा चैतन्य भी हुए शादी में शामिल
खबरों के अनुसारा अभिराम और प्रत्युषा की इस ड्रीमी वेडिंग में राणा दग्गुबाती और उनकी पत्नी मिहिका के अलावा साउथ के पॉपुलर स्टार नागा चैतन्य भी शामिल हुए थे. बता दें कि अभिराम ने अपना करियर तेजा के निर्देशन में फिल्म ‘अहिंसा’ से शुरू किया है.
बताते चलें कि राणा दग्गुबाती को प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए जाना जाता है. इसमें उन्होंने भल्लादेव का किरदा निभाया था.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























