सीन शूट करते समय घबराईं राखी सावंत, वीडियो शेयर कर दिया ये रिएक्शन
शूटिंग के दौरान राखी सावंत एक सीन शूट करते समय काफी नर्वस नजर आईं. उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस राखी सावंत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. राखी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपनी शूटींग की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे सीन शूट करते समय काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल शूटिंग के दौरान राखी सावंत को एक हवाई सीन शूट करना था. जिसको लेकर वे काफी घबरा रही थीं. वीडियो में राखी कहती हुई नजर आ रही हैं कि वे इस तरह का सीन पहली बार शूट कर रही हैं. इस सीन को शूट करते वक्त वो इतना घबरा रहीं थी कि उन्होंने डायरेक्टर को ये सीन करने से मना तक कर दिया.
View this post on Instagram
हालांकि राखी ने बाद में ये सीन शूट कर लिया. जिसमें वे चीखती हुई दिखाईं दे रही हैं. राखी सावंत ने इसका वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'बैंड बजा दी मेरी. मेरा फर्स्ट टाइम है.' राखी के इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और उनके फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें राखी सावंत फिल्मों के साथ-साथ कई सारे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. राखी बिग बॉस शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. राखी जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. खबरों की मानें तो वे कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'आर्टिकल 370' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें
छपाक' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे रणवीर सिंह और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां JNU में नकाबपोशों के हमले पर सुनील शेट्टी ने कहा- मास्क पहनकर आते हो और खुद को मर्द बोलते होटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























