पापा बनने वाले हैं राजकुमार राव, पत्रलेखा ने सुनाई गुड न्यूज तो सेलेब्स ने दी बधाई
Rajkummar Rao To Become Father: राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा प्रेग्नेंट हैं. कपल ने खुद पोस्ट करते हुए प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. जिसके बाद उन्हें हर तरफ सो बधाईयां मिल रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं. एक्टर और उनकी वाइफ पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. कपल के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनते हैं उनके फैंस उन्हें भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी कपल को मुबारकबाद दे रहे हैं.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट किया है. इसमें एक पोस्टर है जिसमें बच्चे का झूला दिख रहा है और इसके साथ लिखा है- 'बेबी ऑन द वे (Baby On The Way).' पोस्ट के साथ राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा- 'एक्साइटेड हूं.'
View this post on Instagram
फराह खान बोलीं- 'आखिरकार न्यूज बाहर आ गई'
राजकुमार राव और पत्रलेखा के जल्द पेरेंट्स बनने की खुशखबरी सुनते ही बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे हैं. फराह खान को पहले से ही कपल के पेरेंट्स बनने की न्यूज पता थी. ऐसे में उन्होंने कमेंट किया- 'आखिरकार न्यूज बाहर आ गई. मुझे इसे अपने तक रखने में बहुत मुश्किल हो रही थी. बधाई हो.' सोनम कपूर ने लिखा- 'बहुत खुश हूं तुम दोनों के लिए दोस्त.'


- नेहा धूपिया, भारती सिंह और ईशा गुप्ता समेत कई एक्ट्रेसेस ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के पोस्ट पर लिखा- 'मुबारक हो.'
- इसके अलावा वरुण धवन, विनीत कुमार और नुसरत भरूचा जैसी हस्तियों ने भी राजकुमार राव और पत्रलेखा को लाइफ के नए चैप्टर के लिए बधाई दी है.
- राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मालिक' की एक्ट्रेसेस हुमा कुरैशी और मानुषी छिल्लर ने भी उन्हें जल्द पापा बनने के लिए विश किया.

11 साल की डेटिंग के बाद रचाई थी शादी
पत्रलेखा और राजकुमार राव ने 11 साल की डेटिंग के बाद 2021 में शादी कर ली थी. कपल चंडीगढ़ में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधा था. अब शादी के चार साल बाद वे अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
राजकुमार राव का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव आखिरी बार फिल्म 'भूल चूक माफ' में नजर आए थे. अब वे गैंगस्टर ड्रामा 'मालिक' में दिखाई देंगे. ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























