जब राजेश खन्ना ने दामाद अक्षय कुमार को बताया था 'हेरा-फेरी' वाला आदमी, जानें- क्यों बेटी ट्विंकल को कहा था 'इसकी लगाम खींचकर रखना'
Rajesh Khanna: राजेश खन्ना ने एक बार अपने दामाद अक्षय कुमार के खिलाफ बेटी ट्विंकल को वॉर्न किया था. दिवंगत एक्टर ने बेटी को कहा था कि अक्षय की लगाम खींचकर रखना.

Rajesh Khanna On Akshay Kumar: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना और छोटी बेटी रिंकी खन्ना. ट्विंकल और रिंकी दोनों ने ही अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी. हालांकि दोनों का ही करियर नहीं चला.
वहीं ट्विंकल की बात करें तो उन्होंने 1995 में, बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 17 जनवरी, 2001 को उन्होंने अक्षय कुमार के साथ शादी कर ली थी. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं, आरव और नितारा. अक्षय और ट्विंकल की शादी को 23 साल हो चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवंगत राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना को अक्षय कुमार के खिलाफ चेतावनी दी थी.
राजेश खन्ना ने दामाद अक्षय को बताया था हेरा-फेरी वाला आदमी
हाल ही में ट्विंकल खन्ना के पिता और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में, सुपरस्टार ने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया कि उनके दामाद अक्षय कुमार इस उम्र में बहुत 'हेरा-फेरी' करते हैं. राजेश खन्ना वीडियो में कहते नजर आते हैं, “इस उम्र में तो हमारा जो जमाई राजा है वो बहुत गाता है. कभी वो भूल भुलैया करता है कभी हेरा फेरी करता है, हेरा फेरी 2 करता है. बहुत हेरा फेरी करता है. हेरा फेरी वाला ही आदमी है वो.”

राजेश खन्ना ने ट्विंकल को अक्षय की लगाम खींचकर रखने की दी थी सलाह
राजेश खन्ना आगे बताते नजर आते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी ट्विंकल को भी अक्षय कुमार पर नज़र रखने के लिए कहा है. राजेश कहते हैं, “मैंने अपनी बेटी को भी बोला है. मैंने कहा है, 'देखो टीना बाबा...', मैं टीना बोला हूं क्योंकि ट्विंकल उसका नाम है, 'टीना बाबा जरा इसकी लगाम खींचकर रखना लेकिन इतनी भी नहीं खीचना की टूट जाए.'
ट्विंकल खन्ना को पिता राजेश खन्ना से मिली थी डेटिंग सलाह
इससे पहले, अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में, ट्विंकल खन्ना ने अपने पिता राजेश खन्ना के बारे में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल ने खुलासा किया था कि उनके पिता कभी भी ब्रेकअप के कारण उनका दिल टूटा हुआ नहीं देखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उन्हें दिलचस्प डेटिंग सलाह दी थी. ट्विंकल ने बताया था कि उनके पिता ने कहा था, “एक बॉयफ्रेंड मत रखो, हमेशा एक समय में चार रखो. इस तरह आपका दिल कभी नहीं टूटेगा.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























