Raid 2 Box Office Collection Day 25: अजय देवगन की फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड, 'रेड 2' ने निकाला बजट का 462%!
Raid 2 Box Office Collection Day 25: अजय देवगन की रेड 2 ने आज बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यहां जानिए कितना कमा चुकी है फिल्म और कौन सा रिकॉर्ड बनाया है.

Raid 2 Box Office Collection Day 25: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने के बाद भी थकने का नाम नहीं लिया है जबकि फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म के साथ हिट 3 और रेट्रो जैसी बड़ी साउथ फिल्में रिलीज हुई थीं. इसके पहले से केसरी 2 जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थी. इसके बावजूद फिल्म इस कड़ी प्रतिद्वंदिता को पार करते हुए 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर विजयरथ अब भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म की कमाई में आज भी इजाफा हुआ है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की रेड 2 ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 22 दिनों में 161.79 करोड़ रुपये कमाए. 23वें दिन फिल्म की कमाई घटकर 1 करोड़ पर सिमट गई लेकिन 24वें दिन फिल्म ने फिर से एक लंबी छलांग लगाई और 1.85 करोड़ कमाते हुए 24 दिन में 164.64 करोड़ बटोर लिए.
आज 10:10 बजे तक फिल्म ने 2.4 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 167.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
रेड 2 का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी और साल 2018 की सुपरहिट फिल्म रेड के इस सीक्वल ने अजय देवगन, रितेश देशमुख और अमित स्याल जैसे एक्टर्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिर से जादू चलाया है. फिल्म को 48 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
रेड 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क के मुताबिक, इसने 24 दिनों में 220.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यानी फिल्म अपने बजट का करीब 462 प्रतिशत कमा चुकी है. सिनेमाहॉल में मिशन इंपॉसिबल और फाइनल डेस्टिनेशन के साथ-साथ हालिया रिलीज हुई भूल चूक माफ के सामने भी फिल्म अब भी अपनी कमाई की स्पीड बरकरार रखे हुए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























