Radhika Madan Plastic Surgery: राधिका मदान ने करवाई सर्जरी? बोलीं- 'ये AI वीडियो है, थोड़ा और एडिट कर लेते, नैचुरल लग रहा'
Radhika Madan Plastic Surgery: रााधिका मदान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद से एक्ट्रेस के प्लास्टिक सर्जरी को लेकर खबरें उड़ी.

Radhika Madan Plastic Surgery: एक्ट्रेस राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद से खबरें आईं कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है और सिरे से खारिज कर दिया है.
एक यूजर ने राधिका का वीडियो शेयर करके लिखा- आपको कलर्स टीवी के पॉपुलर शो की ईशानी याद है? इसमें राधिका मदान को पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है, खैर कॉस्मैटिक काम जो करवाया है. राधिका को जब इस वीडियो के बारे में पता चला तो वो रिएक्ट करने से खुद रोक नहीं पाईं. राधिका ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करते हुए कहा- 'बस इतने ही आईब्रो ऊपर की है AI यूज करके? और करलो यार...ये तो फिर भी नैचुरल लग रहा है.'
राधिका का रिएक्शन वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
राधिका ने कुछ समय पहले फिलर्स पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को जज नहीं करती हूं जो फिलर करवातें हैं. क्योंकि ये उन्हें कॉन्फिडेंट बनाता है. उनकी सेल्फ इमेज का इंप्रूव करता है. जो कि जरुरी है. मुझे अभी इसकी जरुरत फील नहीं हुई. मुझे लोग बोलते थे कि मेरी जॉलाइन थोड़ी सी टेढ़ी है.'
राधिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही से टीवी डेब्यू किया था. इस शो को काफी पसंद किया गया. फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. राधिका को पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होगा, अंग्रेजी मीडियम, शिद्दत, सना, कुत्ते, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो, सरफिरा जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने जिगरा में कैमियो अपीरियंस दीं. अब वो सूबेदार में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- The Bhootnii: संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट बदली, जाने-कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















