एक्सप्लोरर
शादी से पहले इस बात से डरी हुईं थी प्रियंका चोपड़ा, अब खुद किया खुलासा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर में शादी की, लेकिन शादी के बाद प्रियंका ने खुलासा किया है कि वो शादी से पहले काफी डरी हुई थी. उन्होंने कहा कि वह शादी से पहले घबराई और डरी हुई थीं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर में शादी की, लेकिन शादी के बाद प्रियंका ने खुलासा किया है कि वो शादी से पहले काफी डरी हुई थी. उन्होंने कहा कि वह शादी से पहले घबराई और डरी हुई थीं, लेकिन जब उन्होंने अपने दूल्हे को अपने रास्ते पर खड़े हुए देखा तो उनकी सारी चिंता छू-मंतर हो गई. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ ईसाई पद्धति के विवाह समारोह में 75 फुट लंबा घूंघट डाल रखा था. पीपुल डॉट कॉम के अनुसार, प्रियंका ने कहा, "हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन राजकुमारी लगे. लेकिन मैं जो चाहती थी, उसके बारे में मैंने कभी कोई योजना नहीं बनाई थी." निक ने सुझाया कि वह बड़े सपने देखें और अपनी विभिन्न पृष्ठभूमि का जश्न मनाने के लिए भारत में एक नहीं, बल्कि दो समारोह करेंगे.
प्रियंका ने कहा, "इससे मेरा दिल पिघल गया." उन्होंने कहा कि भारत में अपने करीबी परिवारों व दोस्तों के साथ दो बड़ी शादियां करना अविश्वसनीय रूप से खास है. प्रियंका की शादी उम्मेद भवन पैलेस में हुई और इस भव्य शादी में 225 अतिथि पहुंच थे. इसमें निक के दो भाई केविन पत्नी डेनियल संग, जोए मंगेतर व अभिनेत्री सोफिया टर्नर संग और फ्रेंकी के साथ ही प्रिंयका के भाई सिद्धार्थ शामिल थे.View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी दो रीति रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें भी शेयर की. इन तस्वीरों में ये जोड़ी बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही है. प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. दो दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी में प्रियंका चोपड़ा लाल लहंगे में नज़र आईं. उनके लिए ये लहंगा जाने माने डिजाइनर अबु जानी खोसला ने तैयार किया. इसके साथ प्रियंका ने माथे पर टीका और नाक में नथ पहना. होठों पर लाल लिप्स्टिक और हाथों में लाल चूड़ा के साथ देसी गर्ल ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. वहीं दुल्हे निक जोनास गोल्डेन कलर की शेरवानी में अपनी दुल्हन को कड़ी टक्कर देते नज़र आए. उनकी इस तस्वीर को देखकर आप भी कह उठेंगे कि किसी की नज़र ना लगे.View this post on Instagram
View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























