21.75 करोड़ के ईयररिंग्स, 2 करोड़ की अंगूठी, 'क्वीन' जैसी लाइफ जीती है ये एक्ट्रेस, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छाई हुई हैं. इसी के साथ ये बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. ये कपड़े और ज्वेलरी ही करोड़ों की पहनती हैं.

Priyanka Chopra:इस हसीना ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग सा लोहा मनवाया है. आज ये एक्ट्रेस ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और उनके दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. इसी के साथ ये अदाकारा किसी क्वीन जैसी लाइफ जीती हैं. इस एक्ट्रेस की लैविश लाइफ के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मचाया धमाल
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका का करियर बेहद सक्सेसफुल रहा है. मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली प्रियंका मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भी जीती थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी हैं. उन्होंने ब्लफमास्टर (2005), डॉन (2006), फैशन (2008), कमीने (2009), 7 खून माफ (2011), बर्फी (2012) और मैरी कॉम (2014) जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय लाखों लोगों का दिल जीता. उन्होंने अपने जबरदस्त टैलेंट की छाप हॉलीवुड में भी छोड़ी है. इसी के साथ प्रियंका बेशुमार दौलत की मालकिन हैं और वे एक प्रोजेक्ट की मोटी फीस वसूलती हैं.
View this post on Instagram
करोड़ों के ईयररिंग्स पहनती हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की लाइफ बिल्कुल परियों की कहानी जैसी लगती है. वे करोड़ों की ज्वैलरी के साथ ही करोड़ों की ड्रेसेस पहनती हैं. उनके कुछ आउटफिट इतने महंगे हैं कि उतने में कोई पूरा घर खरीद सकता है. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 2016 के ऑस्कर अवॉर्ड में 21.75 करोड़ रुपये के ईयररिंग्स पहने थे. शानदार 50 कैरेट हीरे की बालियों ने उनके आउटफिट को परफेक्ट टच दिया था.
View this post on Instagram
इवेंट्स में पहने लाखों-करोड़ों के गाउन
प्रियंका यूनिक फैशन सेंस के साथ ही बेहद महंगे आउटफिट पहनने के लिए जानी जानती हैं. उन्होंने एक इवेंट में 72 करोड़ रुपये की कीमत वाला राल्फ एंड रूसो गाउन पहना था. मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा ने अपने आउटफिट से सभी को चौंका दिया, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये थी.
प्रियंका की इंगेजमेंट रिंग भी करोड़ों की है
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में सगाई की थी. जीक्यू की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सगाई की अंगूठी की कीमत 2.1 करोड़ रुपये है. इस जोड़े के पास लॉस एंजिल्स में एक आलीशान घर भी है, जिसकी अनुमानित कीमत 160 करोड़ रुपये है, जो सभी टॉप फैसिलिटीज से लैस है. प्रियंका अक्सर अपने घर की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
कितनी है प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ
650 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ के साथ, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना करियर अपने दम पर बनाया है. वह जब भी भारत आती हैं तो उनके फैंस दिल खोलकर उनका वेलकम करते हैं.
ये भी पढ़ें:-24 साल पहले 13 करोड़ में खरीदा, अब 15 गुना बढ़ गई शाहरुख खान के मन्नत की कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















