(Source: ECI | ABP NEWS)
आवाज से लेकर स्माइल तक का सेलेब्स ने करवाया इंश्योरेंस, किया कॉपी तो चुकानी पड़ जाएगी मोटी रकम
Bollywood Celebs Insurance: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी बॉडी को लेकर काफी चिंता में रहते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि कोई उनकी तरह दिखे या उन्हें कॉपी करे. इस वजह से वो इंश्योरेंस और कॉपी राइट्स करवाते हैं.

Bollywood Celebs Insurance: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी बॉडी को लेकर बहुत कॉन्शियस रहते हैं. वो नए नए ट्रेंड्स फॉलो करते रहते हैं और खुद को फिट रखने में बहुत मेहनत करते हैं. ऐसे में कोई उनकी तरह फिजिक न बना ले इसका खास ध्यान रखते हैं और अपनी बॉडी पार्ट को लेकर इंश्योरेंस करवा लेते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सेलेब्स शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर जेनिफर लोपेज से लेकर इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं इन सेलेब्स किस चीज का इंश्योरेंस करवाया हुआ है.
प्रियंका चोपड़ा
इस लिस्ट में पहला नाम देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का है. प्रियंका को अपनी स्माइल बहुत प्यारी है. उन्होंने अपनी पाउटी स्माइल पर कॉपी राइट करवाया हुआ है. अगर कोई सर्जरी करवाकर प्रियंका जैसी स्माइल पाना चाहता है तो उसे भारी कीमत अदा करनी पड़ जाएगी.
जेनिफर लोपेज
हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज ने अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवाया हुआ है. जेनिफर अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत करती हैं इस वजह से उन्होंने इंश्योरेंस करवाया है.
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपनी पूरी बॉडी का इंश्योरेंस करवाया है. मल्लिका का कहना है कि वो अपनी बॉडी को मेंटेन करने में काफी समय लगाती हैं ऐसे में अपनी बॉडी का इंश्योरेंस करवाना जरुरी है.
लता मंगेश्कर
सुरों की कोकिला लता मंगेश्कर ने अपने करियर में कई गाने गाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने 5000 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज के लिए बीमा करवाया हुआ था.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज बहुत दमदार है. उन्हें उनकी शानदार आवाज के लिए लोग जानते हैं. उनकी आवाज का लोगों ने गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की थी. जिसके बाद से उन्होंने अपनी आवाज को कॉपीराइट करवा लिया था ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने फिल्म दोस्ताना के एक गाने में अपने हिप्स फ्लॉन्ट किए थे. इस गाने के बाद वो काफी चर्चा में आ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन ने इसके बाद अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवा लिया था.
ये भी पढ़ें: कभी किया लिप लॉक तो कभी हाथ थामे आए नजर, आदर जैन ने आलेखा संग अपनी ग्रैंड क्रिश्चियन वेडिंग का पूरा एल्बम किया शेयर
Source: IOCL
























