एक्सप्लोरर
पति-पत्नी के रूप में मान्यता चाहते हैं प्रियंका-निक, कोर्ट में मैरिज लाइसेंस के लिए दी अर्जी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही भारत में शादी करने वाले हैं लेकिन इससे पहले ये दोनों यूएस में भी अपनी शादी को कानूनी मान्यता दिलवाना चाहते हैं. इसके लिए कपल ने कोर्ट में अर्जी भी दे दी है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही भारत में शादी करने वाले हैं लेकिन इससे पहले ये दोनों यूएस में भी अपनी शादी को कानूनी मान्यता दिलवाना चाहते हैं. इसके लिए कपल ने कोर्ट में अर्जी भी दे दी है. 'द ब्लास्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स कोर्टहाउस पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों रजिस्ट्रेशन के लिए वहां गए थे. कहा तो ये भी जा रहा है कि निक और प्रियंका अपनी शादी को दोनों ही देशों में कानूनी रूप से मान्यता दिलवाना चाहते हैं. आपको बता दें कि प्रियंका और निक इसी साल दिसंबर में एक दूसरे से शादी कर सकते हैं. दोनों ने अगस्त में मुंबई में की रोका सेरेमनी के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. इस दौरान दोनों के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.
अब रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रियंका और निक दिसंबर में राजस्थान के जोधपुर में शाही अंदाज में शादी करेंगे. दोनों की शादी की डेट तो फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों दो दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुईं हैं और लगातार सेलिब्रेशन करती दिख रही हैं. एक के बाद एक प्रियंका की प्री ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने गर्ल गैंग के साथ मिलकर पैजामा पार्टी की. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.View this post on Instagram
इसी के साथ प्रिंयका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीवाली के जश्न की भी तस्वीरें भी शेयर की हैं. प्रियंका ने ये दीवाली अपने परिवार के साथ मनाई. तस्वीर में प्रियंका के साथ उनकी मां और उनके भाई नजर आ रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























