Amy Jackson Transparent Bikini: प्रेग्नेंट एमी जैक्सन ने पहनी ट्रांसपेरेंट बिकिनी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Amy Jackson Transparent Bikini: एमी जैक्सन ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर किया है. इसमें वो ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.

Amy Jackson Transparent Bikini: एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके फैंस को अपडेट देती रहती हैं. एमी जैक्सन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है. इसमें वो ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. एमी किसी तालाब के किनारे खड़ी पोज देती दिखीं.
एमी जैक्सन की वायरल फोटोज
इसके अलावा एक वीडियो में एमी अपने बेबी बंप पर गिलास रखकर बैलेंस बनाती नजर आईं. वहीं एक फोटो में वो डेनिम जीन्स, व्हाइट टीशर्ट और फर जैकेट-कैप पहने दिखीं.
फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- इस प्वॉइंट पर इसे Skinny Dipping नहीं कह सकती.
View this post on Instagram
बता दें कि एमी जैक्सन ने 23 अगस्त, 2024 को ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से शादी की थी. उनकी शादी इटली में हुई थी. एमी अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को 2 साल तक डेट किया था. एमी जैक्सन दो बच्चों की मां है.
इन फिल्मों में दिखीं एमी जैक्सन
वर्क फ्रंट पर एमी जैक्सन ने तमिल फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत की थी. फिर वो हिंदी फिल्म एक दीवाना था मे नजर आईं. उन्होंने सिंह इज ब्लिंग, Freaky Ali और क्रैक जैसी फिल्में की हैं. पिछली बार 2024 में उन्हें क्रैक में देखा गया था. एक्ट्रेस जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन किया था.
एमी ने तमिल फिल्मों में भी काफी काम किया है. पिछली बार वो मिशन: चैप्टर 1 में दिखी थीं. उन्होंने कन्नड़ फिल्म द विलेन में भी काम किया है. इस फिल्म में वो सीता के रोल में थीं. उन्होंने इंग्लिश फिल्म Boogie Man में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान केस में आरोपी शरीफुल को लेकर बहुत बड़ा खुलासा, पिता ने खोले बड़े राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























