Prateik Babbar ने स्मिता पाटिल के घर पर प्रिया बनर्जी संग क्यों की शादी? क्यों पिता राज बब्बर को नहीं किया इनवाइट? एक्टर ने किया खुलासा
Prateik-Priya Marriage: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने बीते दिन शादी कर ली. वहीं हैरानी की बात ये है कि प्रतीक ने अपनी शादी में अपने पिता राज बब्बर और बब्बर फैमिली में से किसी को इनवाइट नहीं किया.

Prateik Babbar On Marrying Priya Banerjee: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने वेलेंटाइन डे पर एक इंटिमेट फंक्शन में शादी कर ली. इस कपल ने 'घर की शादी' का ऑप्शन चुना था और उसी घर में शादी की, जिसे प्रतीक की दिवंगत मां और फेमस अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने मुंबई के बांद्रा में खरीदा था. वहीं अब प्रतीक ने बताया है कि आखिर उन्होने बिना बब्बर फैमिली के अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में शादी क्यों की?
प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में क्यों की शादी?
दरअसल वोग इंडिया से बात करते हुए, प्रतीक ने अपने वेडिंग वेन्यू के इमोशनल महतव् को बताया. उन्होंने कहा, "हम एक 'घर की शादी' चाहते थे, और यहां अपनी लव ऑफ लाइफ से शादी करना- पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर - उन्हें आत्मा में सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था."
View this post on Instagram
प्रिया और प्रतीक ने की है इंटीमेट वेडिंग
बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने काफी इंटीमेट शादी की जिसमें केवल उनके करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हल्दी और मेहंदी सहित शादी से पहले की रस्में एक ट्रेडिशनल फंक्शन के बाद की गईं. नई दुल्हन प्रिया द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए वीडियो में कई इमोशनल मोमेंट कैद हैं. इनमें से एक में प्रतीक अपनी दुल्हन को देखकर खुश होते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में कपल को एल्विस प्रेस्ली के कैन्ट हेल्प फॉलिंग इन लव पर रोमांटिक डांस करते हुए देख जा सकता है.
प्रतीक और प्रिया ने डिजाइनर तरूण ताहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किए गए वेडिंग आउटफिट पहने थे जिसके साथ खुराना ज्वैलरी हाउस की ज्वेलरी भी शामिल थी.
प्रतीक ने अपनी शादी में बब्बर फैमिली को नहीं किया इनवाइट
खुशी के मौके के बावजूद, प्रतीक और प्रिया ने बब्बर फैमिली के बिना शादी की. प्रतीक के पिता और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन आर्य बब्बर और जूही बब्बर को शादी में इनवाइट नहीं किया गया था.
प्रतीक के शादी में ना बुलाए जाने पर आर्य बब्बर ने जताई हैरानी
ईटाइम्स से बातचीत में आर्य बब्बर ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा, "बब्बर परिवार से किसी को भी इनवाइट नहीं किया गया था, यहां तक कि मेरे पिता को भी नहीं." उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत ज्यादा कब्ज़ा कर लिया है. वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाहता है.
हालांकि आर्या ने ये भी माना कि प्रतीक के पास अपनी सौतेली माँ नादिरा बब्बर को इनवाइट न करने के अपने कारण हो सकते हैं, उनका मानना है कि उनके पिता को शामिल किया जाना चाहिए था. हालाँकि, उन्होंने दयालु रुख बनाए रखते हुए कहा, "मैं उन्हें डाउट ऑफ बेनिफिट दूंगा."
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर के फैमिली डायनेमिक्स लंबे समय से चर्चा का विषय रहे हैं. वह राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं, जिनका रिश्ता विवादास्पद था क्योंकि उस समय राज की शादी नादिरा बब्बर से हो चुकी थी. दुख की बात ये है कि 1986 में प्रतीक के जन्म के कुछ ही दिनों बाद चाइल्ड बर्थ कॉम्पलिकेशन के कारण स्मिता का निधन हो गया था. वहीं बाद में राज बब्बर ने नादिरा के साथ सुलह कर ली और अपने बच्चों, आर्या और जूही की परवरिश की. वहीं प्रतीक को उनके नाना-नानी ने पाल पोसकर बड़ा किया था.
प्रतीक की पहली शादी सान्या सागर के साथ हुई थी हालांकि उनका तलाक हो गया. प्रतीक ने अब प्रिया बनर्जी संग दूसरी शादी की है. दोनों काफी टाइम से रिलेशनशिप में हैं.
Source: IOCL





















