एक्सप्लोरर
बॉक्स ऑफिस: फ्लॉप हुई सनी-बॉबी देओल की 'पोस्टर ब्वॉयज', जानें पांच दिनों का कलेक्शन
कॉमेडी फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ में अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं और और श्रेयस तलपड़े ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

नई दिल्ली: सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इस फिल्म ने पांच दिनों में सिर्फ 9.40 करोड़ की कमाई की है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस फिल्म के पांच दिनों की कमाई के बारे में जानकारी दी. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 1.75 करोड़, दूसरे दिन 2.40 करोड़, तीसरे दिन 3.10 करोड़, चौथे दिन 1.15 करोड़ और पांचवे दिन बुधवार को 1 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने पांच दिनों में 9.40 करोड़ की कमाई की है.
बता दें कि ‘पोस्टर ब्वॉयज’ में अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं और और श्रेयस तलपड़े ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. श्रेयस तलपड़े ने इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू किया है. यह फिल्म 2014 में नसबंदी पर आधारित मराठी फिल्म ”पोस्टर ब्वॉयज” का ऑफिसियल रीमेक है. इस फिल्म में करीब चार साल बाद दोनों देओल भाई साथ नज़र आए हैं. समीक्षकों ने इस फिल्म को देखने लायक बताया है. फिल्म का डॉयलाग परितोष पेंटर ने लिखा है और बंटी राठौड़ ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म का स्क्रीनप्ले और डॉयलाग दोनो ही काफी मनोरंजक है. लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर#PosterBoys remains low on weekdays... Fri 1.75 cr, Sat 2.40 cr, Sun 3.10 cr, Mon 1.15 cr, Tue 1 cr. Total: ₹ 9.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 13, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
























