Phule Controversy: सेंसर बोर्ड पर भड़के अनुराग कश्यप, बोले- मिलकर डिसाइड कर लो कास्ट सिस्टम है या नहीं
Phule Controversy: प्रतीक गांधी की फिल्म फुले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अनुराग कश्यप ने इस पर रिएक्ट किया है.

Phule Controversy: प्रतीक गांधी की फिल्म फुले विवादों में आ गई है. ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अभी तक रिलीज नहीं हुई है. अब फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप इस विवाद पर रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने कास्ट सिस्टम को लेकर भी रिएक्ट किया.
अनुराग कश्यप ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
अनुराग कश्यप ने लिखा, 'धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि मोदी जी ने इंडिया में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर Santosh भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को परेशानी है फुले से. भैया जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आप की क्यों सुलग रही है. जब कास्ट सिस्टम था नहीं तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई कौन थे.'
'क्योंकि मोदी जिनके हिसाब से इंडिया में कास्ट सिस्टम नहीं है? या सब लोग मिलकर सब को बेवकूफ बना रहे हो. भाई मिल के डिसाइड कर लो. इंडिया में कास्ट सिस्टम है या नहीं. लोग बेवकूफ नहीं हैं. आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं डिसाइड कर लो.'

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, 'पंजाब 95, तीस, धड़क 2, फुले...मुझे नहीं पता कि जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी सरकार के एजेंडे को उजागर करने वाली कितनी फिल्मों को रोका गया है. उन्हें अपना चेहरा आईने देखने में शर्म आती है. उन्हें शर्म आती है कि वे खुलकर ये भी नहीं बता सकते कि फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान कर रहा है. डरपोक.'
'ज्योतिबा और सावित्रीबाई पर था पहला नाटक'
अनुराग ने कहा, 'मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर था. भाई अगर कास्ट सिस्टम नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरुरत थी लड़ने की. अब ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्रह्मण भारत में जी रहे हैं जो हम देख के नहीं देख पा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें- 'मेरा और उसका कुछ चल रहा है...', जब शादीशुदा Sargun Mehta संग उड़ी अफेयर की खबरें, जानी ने किया था रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























