शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा? कपिल के शो पर मिला बड़ा हिंट
Parineeti Chopra Pregnancy: परिणीति चोपड़ा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल अफवाहें उड़ रही हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. जानिए क्या है इसकी सच्चाई

परिणीति चोपड़ा हाल ही में पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए. इसी दौरान राघव ने परिणीति की प्रेग्नेंसी पर भी एक बड़ा हिंट भी दिया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही गुड न्यूज देने वाले हैं.
परिणीति की प्रेग्नेंसी पर राघव ने दिया बड़ा हिंट
परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से साल 2023 में शादी की थी. शादी के बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में दोनों एकसाथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां दोनों ने कपिल और शो की पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की. इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.
View this post on Instagram
कब पेरेंट्स बनेंगे राघव-परी?
वहीं ढेर सारी मस्ती के बीच कपिल, परी और राघव को कपिल बताते हैं कि जब वो शादी करके गिन्नी को घर लाए, मेरी मां का दादी मोड ऑन हो गया. फिर वो राघव से पूछते हैं कि क्या आपके ऊपर कोई ऐसा प्रेशर है. तो राघव कहते हैं कि ‘देंगे…आपको देंगे. गुड न्यूज जल्दी देंगे.’राघव की ये बात सुनकर परिणीति हैरान रह जाती हैं.
View this post on Instagram
परिणीति ने शेयर की थी शो की तस्वीरें
बता दें कि परिणीति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में परी और राघव खिल खिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो में दोनों शादी की रस्म निभाते हुए भी दिखाई दिए. इन फोटोज को शेयर करते हुए परी ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इस एपिसोड ने हमारी सारी पागलपंती बाहर निकाल दी. आखिरी वाली आपकी फेवरेट है क्या? सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























