Parineeti Chopra और राघव चड्ढा के रिसेप्शन से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए- कहां होगी पार्टी? फूड टेस्टिंग के लिए पहुंचे थे पैरेंट्स
Parineeti-Raghav Wedding Reception: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. अब इनके वेडिंग वेन्यू को लेकर खबर आई है.

Parineeti-Raghav Wedding Reception: लवबर्ड्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी सगाई के बाद से ही सुर्खियों में है. ये जोड़ी जहां भी जाती है लाइमलाइट बटोर लेती हैं. हाल ही में दोनों को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी देखा गया था. जहां उन्होंने गुरुद्वारे में आशीर्वाद लिया और सेवा भी दी. अब फैंस इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी शादी से जुड़ी हर खबर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा रही हैं.
इसी बीच अब परिणीति-राघव के वेडिंग वेन्यू से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
कहां होगा परि-राघव का ग्रैंड रिसेप्शन?
हिंदुस्तान टाइम्स के करीबी सूत्रों की मानें तो ऐसी अटकलें हैं कि इस कपल की शादी अक्टूबर में किसी भी समय हो सकती है. खबरों के अनुसार परि-राघव गुरुग्राम में रिसेप्शन आयोजित करने की प्लानिंग कर रहा है. जहां एक ओर खबर थी कि ये जोड़ी मुंबई, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में तीन रिसेप्शन देने वाली थी वहीं अब एक ही रिसेप्शन देने की प्लानिंग हो रही है.
दोनों के परिवार कर रहे तैयारियां
खबरों की मानें तो राघव-परिणीति को रिसेप्शन द लीला एंबिएंस होटल गुरुग्राम में आयोजित किया जा सकता है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के माता-पिता (पवन चोपड़ा-रीना चोपड़ा और सुनील चड्ढा-अल्का चड्ढा) फूड टेस्टिंग सेशन के लिए होटल पहुंचे थे. दोनों का परिवार शादी की तैयारियों में जोरो शोरों से लगा हुआ है.
क्यों हो सकता हैं ग्रैंड रिसेप्शन?
कपल का रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने की पॉसिबिलिटी हैं. दरअसल दोनों के पैरेंट्स जहां फूड टेस्टिंग के लिए पहुंचे थे वहां उनके लिए काफी बड़ा मेन्यू रखा गया था. ऐसे में इसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. साथ ही दिल्ली राघव का बर्थप्लेस है तो उनके ज्यादातर दोस्त और बाकी मेहमान भी दिल्ली से ही हैं. परिणीति भी बॉलीवुड की बड़ी सेलिब्रिटी हैं, ऐसे में यदि रिसेप्शन एक ही देने की प्लानिंग है तो उम्मीद है कि इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. वहीं अब देखना ये है कि ये लवेबल कपल अपनी शादी का ऐलान कब करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















