Parineeti and Raghav Secret Meeting: जब 'खेत खलिहान' में छुपकर मिले थे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, ऐसी थी दोनों की सीक्रेट मीटिंग
Parineeti and Raghav Secret Meeting: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की है. दोनों शादी से पहले सीक्रेटली मिलते थे.

Parineeti and Raghav Secret Meeting: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हैप्पी स्पेस में हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में परिणीति और राघव ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है. राघव ने बताया कि वो शादी से पहले सीक्रेटली मिलते थे.
जब परिणीति राघव की हुई पहली मुलाकात
आप की अदालत में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में बात की थी. शो में परिणीति ने बताया कि वो एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए लंदन गई हुई थीं. वहां पर राघव भी थे. लेकिन परिणीति उस वक्त राघव को जानती नहीं थी, क्योंकि वो पॉलिटिक्स फॉलो नहीं करती थीं. परिणीति के भाई शिवांग ने उन्हें राघव से मिलने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने राघव से मिलने की कोशिश की थी.
View this post on Instagram
अगले दिन परिणीति और राघव 10-12 लोगों के साथ एक ही टेबल पर थे. वहां उन्होंने अपने करयर, हॉबी के बारे में बात की. इसके बाद राघव को भूख लगी और वो खाने लगे. राघव का कैंडिड साइड देखकर परिणीति इंप्रेस हो गई थीं. परिणीति सोचने लगी थीं- ये तो सही बंदा है. मैं इससे शादी करने वाली हूं.
इसके बाद परिणीति ने राघव को ऑनलाइन सर्च किया, क्योंकि वो राघव के बारे में कुछ नहीं जानती थीं. राघव के बारे में जानने के बाद उन्होंने सोचा- अब ब्याह तो मैं इसके साथ ही करूंगी.
'खेत' में हुई थी सीक्रेट मीटिंग!
इसी दौरान राघन ने उनकी सीक्रेट मीटिंग्स के बारे में बताया. राघव ने बताया- होटल में पहली मुलाकात के बाद जब परिणीति इंडिया वापस आईं तो वो शूटिंग के लिए पंजाब गई हुई थीं. उस वक्त मैं भी वहां था. तो हम वहां मिलते थे. पहले हम छुपकर मिलते थे. फिर एक बार मैंने अपने साथ के लोगों से कहा कि मैं किसी से अकेले मिलने जा रहा हूं. वहीं परिणीति ने भी अमर सिंह चमकीला की शूटिंग के बाद अपने मैनेजर और सिक्योरिटी को वापस भेज दिया था और मुझसे मिलने के लिए कार में आई. इसके बाद हम किसी खेत खलिहान मैं आराम से बैठे.
इसके बाद परिणीति ने कहा कि वो खेत नहीं था वो किसी के घर का गार्डन था.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में 3 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















