Param Sundari First Look: पहली झलक में दिखी जाह्नवी-सिद्धार्थ की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री, जानें- कब रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’
Param Sundari First Look Out: सिद्धार्थ और जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट लुक आज मेकर्स ने जारी कर दिया. पहली झलक में ही सिद्धार्थ और जाह्नवी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है.

Param Sundari Release Date Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोडी पहली बार पर्दे पर ‘परम सुंदरी’ में रोमांस करती नजर आएगी. इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. इन सबके बीच निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक तुषार जलोटा के सहयोग से मैडॉक फिल्म्स ने ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इसके साथ ही इस रोमांटिक ड्रामा की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.
‘परम सुंदरी’ की पहली झलक में दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ साल की सबसे बड़ी रोमांटिक ड्रामा बनने के लिए तैयार है. फिल्म में सिद्धार्थ ने परम का किरदार निभाया है जबकि जाह्नवी कपूर सुंदरी के रोल मे हैं. ये फिल्म शानदार बैकड्रॉप वाली नॉर्थ-साउथ की एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जो इमोशंस, चार्म और खूबसूरत सीन्स से भरपूर है. पहले फ्रेम से ही, जाह्नवी और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींचती है. उनकी रॉ, अनफ़िल्टर्ड परफॉर्मेंस में मासूमियत है जो दिल छू लेती है. ऊपर से सोनू निगम की आवाज में बैकग्राउंड में बज रहे गाने ने फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है. ओवरऑल फिल्म की पहली झलक ने फैंस का दिल छू लिया है और अब हर कोई फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रही है‘परम सुंदरी’?
फिल्म की पहली झलक शेय़र करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. कैप्शन में लिखा है, जहां नार्थ की फायर साउथ की ग्रेस से मिलती है तो ये साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी बन जाती है!. दिनेश विजन प्रस्तुत करते हैं परम सुंदरी, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है.” वहीं फिल्म की सपोर्टिंग स्टार कास्ट को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही अभी ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस की गई है.
Source: IOCL





















