Param Sundari Box Office Day 6: बुधवार को फिर घटी ‘परम सुंदरी’ की कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, जानें- 6 दिनों का टोटल कलेक्शन
Param Sundari Box Office Day 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ की कमाई बुधवार को फिर घट गई. हालांकि ये जाह्नवी की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी लेकिन पहले मंडे इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. फिर मंगलवार को इसके कारोबार में अचानक उछाल आया. वहीं उतार-चढ़ाव के साथ ये फिल्म सिनेमाघरों में पहला हफ्ता पूरा करने वाली है. चलिए यहां जानते हैं ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘परम सुंदरी’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
‘परम सुंदरी’ को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है और इसे तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है. नॉर्थ के लड़के परम और साउथ की लड़की सुदंरी की लव स्टोरी पर बेस्ड ये फिल्म अपने शानदार म्यूजिक के चलते खूब चर्चा बटोर रही है. इसका फायदा फिल्म को हुआ है. हालांकि ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर रही है लेकिन अच्छी बात ये है कि कम बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के 6 दिन में ही अपनी लागत वसूलने के बेहद नजदीक पहुंच गई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 7.25 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने 27.59 फीसदी के जंप के साथ दूसरे दिन 9.25 करोड़ कमाए. फिर तीसरे दिन इसके कलेक्शन में 10.81 फीसदी का उछाल आया और इसकी कमाई 10.25 करोड़ रुपये रही. वहीं चौथे दिन इसकी कलेक्शन 68.29 फीसदी गिर गया और इसने 3.25 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद 5वें दिन फिल्म ने 30.77 फीसदी के जंप के साथ 4.25 करोड कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 6ठे दिन 2.85करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 37.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘परम सुंदरी’ बनी जाह्नवी की तीसरी हाईएस्ट फिल्म
‘परम सुंदरी’ की कमाई में मंगलवार की तुलना में बुधवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके ये फिल्म जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसने 6ठे दिन एक्ट्रेस की मिस्टर एंड मिसेज माही के 35.14 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. अब इसका अगला टारगेट धड़क (73.52 करोड़) को पछाड़ना है, वहीं देवरा (292.71 करोड़) इसकी पहुंच से बाहर होगी.
6 दिन में आधे से ज्यादा वसूल लिया बजट
कोईमोई के मुताबिक परम सुंदरी 60 करोड़ के बजट में बनी है. इस फिल्म ने रिलीज के 6 दिन में 35 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और इसी के साथ इसने अपनी अनुमानित लागत का 60% से ज्यादा वसूल कर लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि 5 सितंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली बागी 4, द बंगाल फाइल्स और द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स जैसी फिल्मों से मुकाबला करते हुए ये अपनी पूरी लागत वसूल पाती है या नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















