Watch Video: गांव की गोरी से शहर की मैम बनीं ‘पंचायत 3’ की ‘मंजू देवी’, वीडियो देख फैंस बोले - ‘बुढ़ापे में जवानी के शौक पूरे कर रही हैं..’
Neena Gupta Video: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लुक में दिखी.

Neena Gupta Viral Video: ओटीटी पर तहलका मचाने वाली वेब सीरीज 'पंचायत 3' अब फैंस की फेवरेट बन चुकी है. सीरीज में दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने प्रधान मंजू देवी का किरदार निभाया था. जिसमें उनकी सादगी ने लोगों का खूब दिल लूटा. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे देख ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं.
ग्लैमरस अवतार में दिखीं ‘मंजू देवी’
दरअसल नीना गुप्ता ने कुछ घंटो पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें गांव की गोरी शहर की मैम बनी नजर आईं. इस वीडियो में नीना गुप्ता का एक बार फिर बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला. वीडियो शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा है, 'मंजू देवी को ये क्या हो गया?' एक्ट्रेस के इस वीडियो पर प्राइम वीडियो की तरफ से भी कमेंट किया गया. जिसमें लिखा था – ‘अब तक की कूलेस्ट प्रधान जी’
View this post on Instagram
इस वीडियो में नीना गुप्ता वाइट कलर के लॉन्ग शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. जो काफी स्टाइलिश लग रही हैं. एक्ट्रेस के वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी एक्टर मुकेश तिवारी का गाना 'ललना हिंद के सितारा' बज रहा है.
लोगों ने वीडियो पर किए ऐसे-ऐसे कमेंट
नीना गुप्ता के इस वीडियो पर जहां उनके बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो पर अजीबोगरीब कमेंट भी करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ‘आप अच्छी दिख रही हैं नीना जी, लेकिन ओरिजिनल नीना जी ज्यादा ग्रेसफुल दिखती हैं,’.. दूसरे ने लिखा, ‘प्रधान जी शॉक्ड, मंजू देवी रॉक’ इसके अलावा एक और ने लिखा, ‘जवानी के शौक, बुढ़ापे में पूरे हो रहे है..’ एक ने तो ये तक पूछ डाला कि, ‘प्रधान जी क्या सोच रहे होंगे’
बता दें कि नीना गुप्ता अपने अभी तक के करियर में कई हिट हिंदी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















