Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में उरी डायरेक्टर आदित्य धर, बोले- उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. डायरेक्टर आदित्य धर ने इस हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया है.

Pahalgam Terror Attack: डायरेक्टर आदित्य धर की 2019 में फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे. अब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है.
आदित्य धर ने किया ये पोस्ट
आदित्य धर ने पोस्ट कर लिखा- 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर.'
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मार दिया.
यामी गौतम ने लिखा ये
आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिखा- दिल टूट गया है पहलगाम में हुए आतंकी हमले से. बता दें कि आदित्य धर कश्मीरी पंडित हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ 4 जून 2021 को हुई थी. कपल को एक बेटा भी है.


ये फिल्म लेकर आ रहे हैं आदित्य धर
आदित्य धर ने कुछ समय पहले आर्टिकल 370 को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में थीं. वो फिल्म में जूनी हकसर के रोल में थीं. अब आदित्य धर फिल्म धुरंधर पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वो डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, आर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
आदित्य धर ने फिल्म बूंद से शुरुआत की थी. वो आक्रोश, तेज, Kharvas, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, अमृसर जंक्शन, आर्टिकल 370 और धूम धाम जैसी फिल्में बना चुके हैं. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक डायरेक्टर के तौर पर आदित्य धर की पहली फिल्म थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























