VIDEO: 'पद्मावत' के रोमांटिक गाने 'बिनते दिल' में दिखी 'खिलजी' और 'मलिक कफूर' की शानदार केमेस्ट्री
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का नया 'बिनते दिल' आज रिलीज हो गया है.

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का नया 'बिनते दिल' आज रिलीज हो गया है. ये गाना रणवीर सिंह यानि अलाउद्दीन खिलजी और फिल्म में उनके खासमखास गुलाम मलिक काफूर (जिम सरभ) पर फिल्माया गया है. फिल्म में मलिक कफूर के परिचय में कहा जाता है कि 'उन्हें खिलजी का बेगम ही समझ लीजिए.' मलिक कफूर गाना गाता है और उसी पर खिलजी ने डांस किया है. फिल्म देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये गाना काफी दमदार है. जिस तरह से जिम सरभ ने इसमें जान डाल दी है उसके लिए उनकी काफी प्रशंसा हो रही है. पढे़ं मूवी रिव्यू
इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने और इसे म्यूजिक खुद भंसाली ने दिया है.
बता दें कि विरोध केबीच रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में 166 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. विदेशों में भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. इस के सभी गाने काफी पॉपुलर हुए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले घूमर रिलीज हुआ था जिसे लेकर काफी विवाद हो गया है. लेकिन बाकी गाने फिल्म आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए रिलीज हो रहे हैं. इससे पहले रणवीर सिंह पर फिल्माया गया गाना खलीबली भी रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया.
फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
यहां देखें फिल्म का नया गाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















