Oscars 2025: ऑस्कर में रही 'अनोरा' की धूम, बनी बेस्ट पिक्चर ऑफ द ईयर, जीते 5 अवॉर्ड
97th Academy Awards: ऑस्कर 2025 का शानदार इवेंट 2 मार्च को लॉस एंजिल्स में रखा गया. इस दौरान 9 फिल्मों को पछाड़कर सामंथा क्वान की फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड अपने नाम किया.

97th Academy Awards: ऑस्कर 2025 का ग्रैंड इवेंट अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होस्ट किया गया. इस दौरान अलग-अलग कैटेगिरीज में विनर्स की अनाउंसमेंट की गई. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट डायरेक्टर्स तक को ऑस्कर से नवाजा गया. वहीं बेस्ट पिक्चर के लिए भी अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हुई और खास बात ये है कि बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने कुल 5 ऑस्कर अपने नाम किए हैं.
'अनोरा' ने जीता बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
ऑस्कर 2025 में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड 'अनोरा' ने अपने नाम किया. स्क्रूबॉल ड्रामा ने ऑस्कर की रेस में 9 फिल्मों को मात दी है. 'अनोरा' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर अ कंप्लीट अननोन, द ब्रूटलिस्ट, द सब्सटैंस, विक्ड, निकल बॉयज, आईएम स्टिल हेयर, एम्लिया पेरेज, कॉनक्लेव और ड्यन- पार्ट 2 को पछाड़ दिया है है.
Three Oscars. What about four? #Oscars
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
Congratulations to ANORA, this year's Best Picture winner! pic.twitter.com/zyC7dw3WhX
एक फिल्म, 5 ऑस्कर
सामंथा क्वान, एलेक्स कोको और सीन बेकर्स की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अनोरा' ने ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के अलावा 4 और कैटेगिरी में अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है. इसी फिल्म के लिए सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर के साथ-साथ बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
कहां देख पाएंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स?
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत 2 मार्च को शाम सात बजे से (भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे) से हो गई थी. लाइव स्ट्रीमिंग खत्म होने के बाद अब रात 8:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर इसे रिपीट देखा जा सकता है.
कॉनन ओ'ब्रायन ने किया ऑस्कर डेब्यू
कॉनन ओ'ब्रायन ने इस बार ऑस्कर में होस्टिंग की थी. एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन ने पहली बार ऑस्कर में होस्टिंग की है. इससे पहले वे 2002 और 2006 में एम्मीज की मेजबानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Oscars 2025: बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजी गईं मिकी मैडिसन, फिल्म ''अनोरा'' के लिए मिला खिताब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















