Operation Sindoor पर फिल्म बनाने को लेकर जैकी भगनानी ने दी सफाई, बताया- नहीं जुड़े हैं इस प्रोजेक्ट से
Jackky Bhagnani ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सफाई दी साथ ही कहा कि इस फिल्म से वाशु भगनानी या जैकी भगनानी का कोई कनेक्शन नहीं है

Jackky Bhagnani on film Operation Sindoor : अभिनेता-फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल की फिल्म को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फिल्म से वाशु भगनानी या जैकी भगनानी का कोई कनेक्शन नहीं है.
प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी.
इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी सफाई
शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, “हम 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक फिल्म के बारे में हाल ही में आई खबरों और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को लेकर स्पष्ट करते हैं कि फिल्म से वाशु भगनानी और जैकी भगनानी किसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं.”
View this post on Instagram
पोस्ट में आगे लिखा है, “इस संवेदनशील समय में हमारा दिल और दिमाग भारतीय सशस्त्र बलों के साथ है. हम भारत की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हमारे हर सैनिक के लिए प्रार्थना करते हैं.”
जानकारी के अनुसार फिल्म की घोषणा करने वाले निक्की भगनानी और विक्की भगनानी अभिनेता, फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के चचेरे भाई हैं.
नहीं बनेगी ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म
दोनों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी. हालांकि, इस फैसले को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने शनिवार को पोस्ट शेयर कर माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर निर्माता निक्की भगनानी और निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने कहा कि देश के जवानों की वीरता से प्रभावित होकर उन्होंने फिल्म बनाने की घोषणा की. उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का नहीं है. यह फिल्म सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से प्रभावित है.
वायरल हो रहा फिल्म का पोस्टर
निर्माताओं ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बताया कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश की भावना है और दुनिया के सामने देश की सामाजिक छवि है.
फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सैन्य अधिकारी हाथों में बंदूक लिए नजर आ रही है. पोस्टर पर लिखा है "भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर."
और पढ़ें 'खिसियानी बिल्ली बनकर खंभा नोंचने में लगा हुआ है', 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच पाकिस्तान पर भड़के 'शक्तिमान'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















