‘जीरो’ में शाहरुख नहीं, अभय देओल संग रोमांस करेंगी कैटरीना कैफ
‘जीरो’ के हीरो शाहरुख खान हैं, लेकिन फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस कोई और ही सितारा करता हुआ नजर आएगा. दरअसल फिल्म में अभय देओल, कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.

नई दिल्ली: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फैंस की बेसब्री की वजह भी तो है. अपने फिल्मी करियर में पहली दफा शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं.
‘जीरो’ के हीरो शाहरुख खान हैं, लेकिन फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस कोई और ही सितारा करता हुआ नजर आएगा. दरअसल फिल्म में अभय देओल, कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.

बता दें कि ‘जीरो’ में अभय देओल कैमियो करते नजर आएंगे. इस फिल्म में वो कैटरीना के साथ दिखाई देंगे. उनका रोल भले ही छोटा होगा, लेकिन वो फिल्म की अभिनेत्री के साथ रोमांस करेंगे.
गौरतलब है कि अभय देओल इससे पहले फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में भी कैटरीना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में अभय, कैटरीना के अलावा फरहान अख्तर और ऋतिक रौशन भी नजर आए थे.
आपको बता दें कि ‘जीरो’ का टीज़र रिलीज हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















