फोटोशॉप तस्वीर पर इवांका ट्रंप के रिएक्शन पर दिलजीत ने कहा- अगली बार पक्का लुधियाना चलेंगे
ट्विटर पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और दिलजीत दोसांझ के बीच मज़ेदार बातचीत हुई.पहले तो दिलजीत ने इवांका का मीम शेयर किया, जिसपर इवांका ने भी मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. अब एक बार फिर दिलजीत ने अपने जवाब से सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है.

नई दिल्ली: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी आई थीं. इस दौरान पूरा ट्रंप परिवार आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचा था. वहां इवांका ने भी कुछ तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिनपर फोटोशॉप के ज़रिए कई मीम बनाए गए. जिनमें से एक मीम अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी बनाया था.
खास बात ये रही कि दिलजीत दोसांझ के मीम पर इवांका ने अपना रिएक्शन भी दिया. अब इवांका के रिएक्शन पर दिलजीत दोसांझ का जवाब भी आ गया है. दिलजीत ने इवांका के ट्वीट पर कहा,"ओएमजी, अतिथि देवो भव:. शुक्रिया इवांका ट्रंप, मैं सभी को यही समझाने की कोशिश कर रहा था कि ये फोटोशॉप नहीं है. जल्द मिलते हैं. अगली बार पक्का लुधियाना चलेंगे. हुण करो गल."
OMG 🤗🙏🏾 अथिति देवो भव: Thx @IvankaTrump I Tried Explaining Everybody that it’s not a Photoshop 😂🤣 See You Soon ... Next Visit LUDHIANA For Sure 😊 HUN KARO GAL 😎🦾 https://t.co/VD8wvMgDHP
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 1, 2020
इससे पहले दिलजीत ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फोटोशॉप के ज़रिए इवांका की तस्वीर के साथ खुद की तस्वीर लगा दी थी. उन्होंने साथ लिखा, "मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई थी, कह रही थी ताज महल जाना है ताज महल जाना है. फिर मैं ले गया और क्या करता."
Me & Ivanka Piche hee Pey Gaee Kehndi Taj Mahal Jana Taj Mahal Jana.. 😜 Mai Fer Ley Geya Hor Ki Karda 😎 pic.twitter.com/Pnztfxz7m0
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 1, 2020
इसी ट्वीट के बाद इवांका ने दिलजीत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे शानदार ताज महल ले जाने के लिए शुक्रिया दिलजीत दोसांझ. ये ऐसा एहसास था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी." हालांकि इवांका ने ये ट्वीट मज़ाक के अंदाज़ में किया था.
Thank you for taking me to the spectacular Taj Mahal, @diljitdosanjh! 😉 It was an experience I will never forget! https://t.co/VgqFuYBRIg
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























