एक्सप्लोरर
15 अगस्त को 'सत्यमेव जयते' लेकर आ रहे हैं जॉन अब्राहम, देखें फिल्म का दमदार पोस्टर
मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी हो गया है. इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी.

नई दिल्ली: मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी हो गया है. इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी. स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ दिन ही बाकी हैं. नई फिल्म 'परमाणु' की सफलता का मजा ले रहे जॉन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस है, न्याय गर्जन होगी. 15 अगस्त को सत्यमेव जयते रिलीज होगी.'' इसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में मिलाप झवेरी, वाजपेयी मनोज, एसएमजे फिल्म, टीसीरीज, एम्मेएंटरटेन, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार, आयशा शर्मा को टैग किया.
फिल्म की पहली झलकी में जॉन बड़े बाइसेप्स के साथ नजर आ रहे हैं. अगर उनके पीछे आतिश पर गौर किया जाए तो राष्ट्रीय चिह्न् का आकार नजर आएगा, जिसमें चार शेर और अशोक चक्र बना हुआ है. इसकी टैगलाइन 'बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा' है, जो स्पष्ट करता है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी है. कहा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए यह उपयुक्त है. 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसकी अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से मुकाबले की संभावना है.This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug @zmilap @BajpayeeManoj @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























