Met Gala 2023: Alia Bhatt का मेट गाला लुक देख सास Neetu Kapoor ने कुछ यूं किया रिएक्ट, 1 लाख मोतियों से बनी है ये खास ड्रेस
Alia Bhatt At Met Gala: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने हाल ही में न्यूयॉर्क मेट गाला में अपना डेब्यू किया. बॉलीवुड की ही तरह आलिया का ये डेब्यू भी शानदार रहा है और उन्होंने अपने लुक से सारी लाइम लाइट खींच ली.

Alia Bhatt At Met Gala: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने हाल ही में न्यूयॉर्क मेट गाला में अपना डेब्यू किया. बॉलीवुड की ही तरह आलिया का ये डेब्यू भी शानदार रहा है और उन्होंने अपने लुक से सारी लाइम लाइट खींच ली. रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट मोतियों से बना एक बेहद खूबसूरत सफेद रंग का गाउन पहनकर पहुंची थी. इस दौरान वो किसी डिज्नी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही थी.
आलिया भट्ट का ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस के अलावा उनकी फैमिली और फ्रैंड्स भी उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे. आलिया के इस लुक उनकी सास नीतू कपूर से लेकर कैटरीना कैफ, करीना कपूर और जाह्नवी कपूर सबने तारीफ की है.
आलिया की सास और एक्ट्रेस नीतू कपूर बहू आलिया की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. वो अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपना प्यार जाहिर करती हैं. आलिया के इस लुक को लेकर भी नीतू ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर की और लिखा, "स्टनिंग".
इतना ही नहीं बाद में, नीतू को सुपरहिट आरआरआर से "नातू नातू" स्टेप करती भी नजर आईं. बता दें कि आरआरआर में आलिया भट्ट ने कैमियो किया था. नीतू को अपनी दोस्त पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ सिग्नेचर मूव करते हुए देखा जा सकता है, जिन्होंने क्लिप को कैप्शन के साथ साझा किया था, "मेरी फेवरेट नीतू कपूर के साथ 'नातू नातू' पर ट्रिपिंग स्टेप बाई स्टेप जल्द ही वहां पहुंच जाएगी."
View this post on Instagram
इसके अलावा रिद्धिमा कपूर साहनी ने आलिया और नताशा पूनावाला का एक कोलाज साझा किया और लिखा, "वाह और वाह. सुंदर और शानदार, हैंड्सडाउनफेव.'' आलिया की मां सोनी राजदान ने अपनी बेटियों आलिया और शाहीन की एक तस्वीर साझा की और आलिया को परी बताया. उन्होंने लिखा, ''ब्यूटीफुल, क्लासिक, और सांस लेने के लिए एक फ्रेश एयर की तरह.''
इस बीच, आलिया ने खुद मेट 2023 से कुछ तस्वीरें साझा कीं और इसके साथ एक लंबा नोट लिखा, जिसमें लिखा और बताया कि कैसे वो हमेशा से इस दिन का इंतजार कर रही थी और उन्होंने ये भी बताया कि उनकी ये आउटफिट करीब 1 लाख मोतियों से बनी है.


यह भी पढ़ें- Met Gala 2023: आलिया भट्ट को देखकर फैन चिल्लाया I Love You, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















