Neena Gupta Video: 'मैं तो पब्लिक प्रोपर्टी हूं,' बिना पूछे फोटो लेने पर भड़कीं नीना गुप्ता, देखें वीडियो
Neena Gupta Latest Video: मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें नीना बिना पूछे तस्वीर खींचे जाने से खफा नजर आ रही हैं.

Neena Gupta Latest Video On Instagram: 'पंचायत 2' (Panchayat 2) की मंजू देवी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता को भला कौन नहीं जानता. अपने बिंदास अंदाज के लिए नीना गुप्ता (Neena Gupta) का नाम काफी मशहूर है. अक्सर किसी ने किसी टॉपिक को लेकर नीना गुप्ता लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स के जरिए बिना पूछे फोटो क्लिक किए जाने पर नीना अपने ही स्टाइल में नाराजगी व्यक्त करती नजर आ रही हैं.
सामने आया नीना गुप्ता का लेटेस्ट वीडियो
नीना गुप्ता ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता मुंबई के नेहरु सेंटर में एक आर्ट फेस्टिवल का मजा लेने के लिए पहुंची हैं. फैंसी ड्रेस और सनग्लासेज में नीना का लुक बेहद कूल लग रहा है. वीडियो के आगे बढ़ने पर ये देखा जा सकता है कि एक शख्स नीना गुप्ता की तस्वीर क्लिक कर रहा है. जिस पर वह उसे देखती हुईं आगे चलती हैं और ये बोलती हुईं दिखाई दे रही हैं कि 'लोग बिना पूछे फोटो क्लिक कर लेते हैं. मैं तो प्राइवेट प्रोपर्टी हूं ना.' कोई बात नहीं. हालांकि नीना गुप्ता ने ये बात बड़े ही शांति और कूल अंदाज में कही है.
लेकिन इस तरह से बिना अनुमति के फोटो खींचना नीना गुप्ता को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग नीना की इस मामले को लेकर तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी एक दम सही राय रखी. फैंस का मानना है कि सेलेब्स की भी अपनी अलग प्राइवेसी होती है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ओटीटी पर नीना गुप्ता ने बनाई मजबूत पकड़
'बधाई दो, शुभमंगलम सावधान, गुड बाय और ऊंचाई' जैसी तमाम शानदार फिल्में करने वालीं नीना गुप्ता ने बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी अभी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. 'पंचायत, मसाबा मसाबा और पंचायत 2' (Panchayat 2) जैसी दमदार वेब सीरीज में नीना ने अपनी अदाकारी का जववा बिखेरा है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Case: पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राखी सावंत को छोड़ा, कहा- अरेस्ट करने का नहीं बनता कोई कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















