Neena Gupta ने बारिश में ढफली बजाकर गाया गाना, कैप्शन में लिखा- बाकी भी कट जाएगी फ़्रेंड्स
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ढफली बजाकर गाना गाती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता मुंबई से अपने घर मुक्तेश्वर चली गई हैं. आपको बता दें, नीना गुप्ता को उत्तराखंड बहुत पसंद है. वो आये दिन अपने पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वो अपनी जिंदगी से जुड़े हर पल को फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं. नीना गुप्ता ने अपनी पिछली पोस्ट में कहा था कि मुंबई में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. मैं अपने दूसरे घर मुक्तेश्वर आ गई हूं. मुझे ये बहुत पसंद है. खास बात ये है कि मुझे धूप में कपड़े सूखते देखना पसंद है और मुझे ये माहौल काफी पसंद है. इससे घर में घर जैसा महसूस होता है.’
View this post on Instagram
वहीं हाल ही में नीना गुप्ता ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में नीना एक गाना गाती दिखाई दे रही हैं और उनके रूम के बाहर बारिश होती दिखाई दे रही है. नीना बाकि भी काट जाएगी गाना गाती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, बाकी भी कट जाएगी दोस्तों. 61 साल की नीना ने कुछ दिन पहले एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वो कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए देखाई दे रही थीं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नीना ने फिल्म 'बधाई हो' से बॉलीवुड में शानदार वापसी की थी. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना की मां की भूमिका में दिखाई दी थीं. वहीं, वो अपनी आने वाली फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ महीनों से नीना गुप्ता व्यस्त चल रही थीं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















