Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली नंदा जापान में बिता रहीं छुट्टियां, फैंस ने पूछ लिया कहां हैं- मिस्टर एमसी
Navya Naveli Nanda Shares Pictures From Japan: नव्या नवेली नंदा ने जापान से अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मिस्टर एमसी कहां हैं'?

Navya Naveli Nanda Shares Pictures From Japan, Fan Asks- Is Siddhant Chaturvedi There With Her: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन और एंटरप्रेन्योर नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) इन दिनों जापान में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. नव्या ने खुद जापान से अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की भांजी इन दिनों जापान के क्योटो (Kyoto Japan) में अपना वक्त बिता रही हैं. नव्या ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें आप उन्हें डेनिम पैंट के साथ ब्लू किमोनो स्टाइल टॉप पहने देख सकते हैं. इसके साथ जापान की डिसेज भी उनके टेबल पर दिखाई दे रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन लिखा, 'क्योटो में एक रविवार'. वहीं, उनकी इस पोस्ट पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. इनमें से एक यूजर ने लिखा- 'मिस्टर एमसी कहां हैं?', जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, नव्या और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की डेटिंग की खबरें पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपनी डेटिंग की अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इशारों के साथ खबरें बनाते रहते हैं.
नव्या नवेली नंदा का इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on Instagram
बता दें कि, नव्या ने इससे पहले जापान के कप्पा नूडल्स के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. कैप्शन में लिखा था, 'आज कुछ नूडल्स बनाएं.' उसी दिन, सिद्धांत ने अपनी वैनिटी वैन से एक वीडियो छोड़ा और कैप्शन में लिखा, 'उसके नूडल्स.' फिर क्या था, फैंस ने सिद्धांत और नव्या के नाम के साथ उनके कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी.
View this post on Instagram
सिद्धांत चतर्वेदी का इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on Instagram
नव्या नवेली नंदा श्वेता बच्चन नंदा (Shweta BachchanNanda) और निखिल नंदा की बेटी हैं. जबकि उनके भाई अगस्त्य (Agastya Nanda) अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. लेकिन नव्या का फिलहाल फिल्मों में आने का कोई प्वान नहीं है. सोशल वर्क के साथ-साथ नव्या अपने पिता निखिल के साथ बिजनेस ज्वाइन करने की ओर काम कर रही हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो, वह आखिरी बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyan) में देखे गए थे. उनकी अपकमिंग फिल्म कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ 'फोन भूत' है. इसके साथ-साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का नया गाना 'सुनामी' हुआ रिलीज, आते ही इंटरनेट पर मचाई सनसनी
हॉलीवुड रैपर Eminem के हिट गाने का ढिंचैक पूजा ने कर दिया ऐसा हाल, नया Video किया रिलीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























