Munjya Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों में बवाल काट रही ‘मुंज्या’, पांच दिनों में ही 25 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन
Munjya Box Office Collection: शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. फिल्म ने रिलीज के महज पांच दिनों में ही 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब अपने बजट वसलूने से इंचभर दूर है.

Munjya Box Office Collection Day 5: ‘स्त्री’, ’रूही’ और ‘भेड़िया’ की अपार सफलता के बाद मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंज्या’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ को दर्शकों से रिलीज के पहले दिन से जबरदस्त मिल रहा है. शानदार शुरुआत के बाद इसका ओपनिंग वीकेंड भी दमदार रहा और ये फिल्म वीकडेज में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुंज्या’ ने रिलीज के पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मुंज्या’ ने 5वें दिन कितनी कमाई की?
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज पैकेज साबित हुई है. फिल्म को जिस तरह से दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है वो हैरान कर देने वाला है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से धुंआधार कलेक्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट रही है. यहां तक कि वीकडेज में भी फिल्म शानदार कारोबार कर रही है.
‘मुंज्या’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म नै रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 81.25 फीसदी का उछाल आया और इसने 7.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन ‘मुंज्या’ ने 10.34 फीसदी की तेजी के साथ 8 करोड़ रुपये बटोर लिए. वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट भी आई और इसने 4 करोड़ का कलेक्शन किया. अब ‘मुंज्या’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 4.00 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘मुंज्या’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 27.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘मुंज्या’ बजट वसूलने से चंद करोड़ है दूर
‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि बिना बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बजट वाली से फिल्म दर्शकों को थिएटर में खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ ‘मुंज्या’ ने महज पांच दिनों में 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है और अब ये अपनी लागत वसूलने से बस चंद करोड़ दूर रह गई है. उम्मीद है कि इस शुक्रवार तक फिल्म से आंकड़ा पार कर लेगी.
‘मुंज्या’ स्टार कास्ट
‘मुंज्या’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह, सुहास जोशी और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक लड़के के ईर्द-गिर्द घूमती है तो खुद से सात साल बड़ी मुन्नी से शादी करना चाहता है. हालांकि जब उसकी मां को ये बात पता चलती है तो वो उसका मुंडन करा देती है. इधर मुन्नी की भी कहीं और शादी हो जाती है. इसके बाद लड़का काला जादू करने लगता है. इस दौरान वो अपनी बहन की बलि देने की कोशिश करता है लेकिन खुद ही मारा जाता है. मरने के बाद वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है और खूब दहशत फैलाता है.
ये भी पढ़ें:-कभी 2500 थी सैलरी, आज करोड़ों में लेते हैं फीस...जानें फिल्मों में क्लैप बॉय से सुपरस्टार कैसे बना ये एक्टर
Source: IOCL






















