फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के बयान पर मुकेश खन्ना ने जताई नाराजगी
सैफ ने कहा था कि फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए काफी दिलचस्प होगा. इसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और मनोरंजक दिखाया गया है.

सैफ अली खान ने आगामी फिल्म आदिपुरुष में अपने चरित्र के बारे में खुलासा किया था. इस फिल्म में सैफ रावण की भूमिका में नजर आएंगे. सैफ अली खान ने कहा था कि उनकी फिल्म में रावण को अच्छी तरह से दिखाया गया है. उसके बाद उनके बयान पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी. ऐसे में, अब हाल ही में शक्तिमान और महाभारत के 'भीष्म पितामह' यानी मुकेश खन्ना ने अपने विचार साझा किए.
उन्होंने सैफ पर हमला किया और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, रावण पर सैफ अली खान के बयान पर कहा, 'फिर भी, अनजाने में, फिल्म निर्माता हमारे सनातन धर्म और धार्मिक पात्रों पर अपनी फिल्मों के जरिए हमला कर रहे हैं. लक्ष्मी बम के बाद, एक और हमला किया गया.''
इस बात के बाद उन्होंने कहा है, ''सैफ अली खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि महाबजट में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए काफी दिलचस्प होगा. इसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और मनोरंजक दिखाया गया है. हम उसे दयालु बना देंगे. इसमें सीता हरण जायज होगा. न जाने क्यों सैफ को लगता है कि यह इतना आसान है.''
इस वीडियो में उन्होंने कहा, ''लंकेश एक गेंद नहीं है जिसे आप अपने बल्ले से स्पिन कर सकते हैं. क्या मैं इसे मूर्खता कहूं! वह नहीं जानते कि वह देश के करोड़ों भारतीयों के विश्वास के साथ खेल रहे हैं.''
Source: IOCL





















