एक्सप्लोरर
सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' नवंबर में होगी रिलीज, फिल्म को मिला 'A' सर्टिफिकेट
सनी देओल की विवादित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' अब लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. टीजर में बताया गया है कि फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी.

नई दिल्ली: सनी देओल की विवादित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' अब लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. टीजर में बताया गया है कि फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. सनी देओल और साक्षी तंवर की 'मोहल्ला अस्सी' 16 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को लगभग दो वर्षो की जंग के बाद सेंसर से प्रमाणपत्र मिला है. इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म ही नहीं बल्कि फिल्म के ट्रेलर को भी पास नहीं किया था. उस वक्त ये दलील दी जा रही थी कि फिल्म में गाली-गलौज और कई आपत्तिजनक सीन हैं.
हालांकि विवाद तो तब खड़ा हो गया जब फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर लीक हो गया . फिल्म के लीक ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें भगवान शिव की ड्रेस पहना एक शख्स ताबड़तोड़ गालियां देता नजर आ रहा था. इस मामले को लेकर सनी देओल और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई थी. लेकिन अब तमाम विवादों और लंबी कानून लड़ाई के बाद फिल्म को फाइनली रिलीज किए जाने की अनुमति मिल गई है. इसे सितंबर में सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिकेट दिया था. जो मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है उसमें शिव अराधना सुनाई दे रही है. बता दें कि काशी नाथ सिंह की पुस्तक 'काशी का अस्सी' पर आधारित चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में 1990 और 1998 के दौरान की राजनीतिक घटनाएं हैं, जिसमें रामजन्मभूमि मुद्दा और मंडल आयोग का गठन भी है.
हालांकि विवाद तो तब खड़ा हो गया जब फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर लीक हो गया . फिल्म के लीक ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें भगवान शिव की ड्रेस पहना एक शख्स ताबड़तोड़ गालियां देता नजर आ रहा था. इस मामले को लेकर सनी देओल और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई थी. लेकिन अब तमाम विवादों और लंबी कानून लड़ाई के बाद फिल्म को फाइनली रिलीज किए जाने की अनुमति मिल गई है. इसे सितंबर में सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिकेट दिया था. जो मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है उसमें शिव अराधना सुनाई दे रही है. बता दें कि काशी नाथ सिंह की पुस्तक 'काशी का अस्सी' पर आधारित चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में 1990 और 1998 के दौरान की राजनीतिक घटनाएं हैं, जिसमें रामजन्मभूमि मुद्दा और मंडल आयोग का गठन भी है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL























