Mimi Chakraborty को हुआ KKR की जर्सी से प्यार, मैच से पहले SRK ने कैसे पूरी की TMC सांसद की इच्छा?
Mimi Chakraborty: केकेआर सोमवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इससे पहले मिमी केकेआर की कस्टमाइज्ड जर्सी पहनकर मैदान में नजर आ सकती है.

Mimi Chakraborty: मिमी चक्रवर्ती टॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह लोकसभा के सदस्य भी हैं. उनकी निजी जिंदगी को लेकर फैंस की उत्सुकता का कोई अंत नहीं है. हालांकि, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना चाहती हैं. हालांकि, उन्होंने सबके सामने एक शख्स के लिए अपने प्यार को स्वीकार किया. वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं.
'पठान' की सफलता के बाद मिमी ने 'पठान 2' की हीरोइन बनने के लिए शाहरुख से संपर्क किया. मीडिया की मानें तो इसके बारे में कोई जवाब न तो शाहरुख की तरफ से आया और न ही यशराज फिल्म की तरफ से. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने एक और निवेदन किया, जिसे बादशाह ने पूरी कर दी है.
मिमी को मिली कस्टमाइज्ड जर्सी
केकेआर सोमवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब सुपर किंग्स से भिड़ेगी. इससे पहले मिमी केकेआर की कस्टमाइज्ड जर्सी पहनकर मैदान में नजर आ सकती है. सांसद की ऐसी ख्वाहिश के बारे में शाहरुख की टीम को जानकारी मिली. मिमी ने केकेआर की जर्सी के अपनी इच्छा जाहिर करती दिखाई दी. फिर क्या था बैंगनी जर्सी पर शाहरुख कान ने मिमी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया.
View this post on Instagram
क्या मैदान में नजर आएंगी मिमी चक्रवर्ती?
जर्सी मिलने के बाद हीरोइन ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. केकेआर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने इस तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "बहुत अच्छी लग रही मिमी." हालांकि, सोमवार को मैच देखने के लिए एक्ट्रेस मैदान में होगी या नहीं, इसका जवाब वही दे सकती हैं.
Source: IOCL























