'मैंने बीवी को इस सुपरस्टार के साथ बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ा था', मशहूर हस्ती का खुलासा
इस हस्ती को दुनियाभर में लोग जानते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनसे जुड़ी हर खबर सुर्खियों में आ जाती है. हालांकि, उन्होंने एक सुपरस्टार का नाम लेते हुए कई हैरान करने वाले खुलासे किए.
दुनिया के सबसे बड़े एक्टर्स की लिस्ट में शुमार ब्रैड पिट का करियर बेशक बेहद सफल रहा है, लेकिन उनकी प्राइवेट लाइफ और रिलेशनशिप के किस्से की वजह से भी वो हमेशा चर्चे में रहे. फ्रैंड्स एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली उनकी एक्स वाइफ हैं. इन दोनों से तलाक के दौरान भी वो सुर्खियों में रहे.
हालांकि, हम आज आपको उनसे जुड़ा एक दूसरा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं. दरअसल जब वो एक्टिंग में नए-नए ही आए थे तब उन्हें कथित तौर पर माइक टायसन की एक्स वाइफ और हॉलीवुड एक्ट्रेस रॉबिन गिवेंस के साथ पकड़ा गया था. ये किस्सा खुद माइक टायसन ने शेयर किया था.
क्या था पूरा मामला?
फेमस मुक्केबाज माइक टायसन और रॉबिन गिवेंस ने साल 1988 में शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता एक साल भी नहीं टिका और दोनों ने तलाक ले लिया. तब दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए गए थे.
सालों बाद, टायसन ने अपनी बायोग्राफी 'Undisputed Truth' में एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो दोनों शादीशुदा थे तब गिवेंस के ब्रैड पिट के साथ संबंध थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन दावों से इनकार किया था.
View this post on Instagram
'बेड पर एक्स वाइफ को पकड़ा था ब्रैड पिट के साथ'
बॉक्सर ने बताया था कि उन्होंने गिवेंस को ब्रैड पिट के साथ कार में देखा. उन्होंने इसके अलावा, ये भी कहा था कि उन्होंने गिवेंस और ब्रैड पिट को एक साथ बेड पर भी पकड़ा था. उन्होंने ये भी दावा किया कि तब पिट ने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि मैं उन्हें चोट न पहुंचाऊं. टायसन ने शेयर किया कि पिट मुझसे कह रहा था कि- यार मुझे मत मारना. टायसन ने आगे ये भी कहा, ''पिट के चेहरे के हावभाव ऐसे थे मानो उसका अंतिम संस्कार होने वाला है. इसके अलावा, वो नशे में भी दिख रहा था.''
बाद में, टायसन ने In Depth With Graham Bensinger टीवी शो में बताया था कि जब उन्होंने गिवेंस और ब्रैड पिट को बेड में पकड़ा तो वो गुस्से में आगबबूला थे. उन्होंने ये भी बताया था कि उनका तलाक होने वाला था, लेकिन फिर भी वो हर दिन हमबिस्तर होने के लिए गिवेंस के घर जाते थे. लेकिन उस दिन ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझे मुक्का मार दिया हो. मुझे लगता है कि ब्रैड मुझसे पहले वहां पहुंच गया था.
गिवेंस ने बताया था आरोपों को झूठा
टायसन के दावों को उनकी एक्स वाइफ गिवेंस ने झूठा बताया था. उन्होंने टीवी शो 'वॉच वट हैपेन्स लाइव विद एंडी कोहेन' में बताया था, ''मैंने टायसन की किताब नहीं पढ़ी. उनकी कार वाली बात सच है. लेकिन ये बात गलत है कि उन्होंने मुझे और पिट को बेड में पकड़ा था. ऐसा कभी नहीं हुआ''
View this post on Instagram
उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो और ब्रैड पिट किसी स्क्रीनिंग या कुछ और काम के बाद साथ में कार से लौट रहे थे. इसके अलावा, ब्रैड पिट के माइक टायसन से न मारने की रिक्वेस्ट करनी वाली बात पर उन्होंने हंसते हुए ये भी कहा था कि ऐसा नहीं लग रहा कि वो ब्रैड पिट की बात कर रहे हैं. उनका अपना स्वैग है. ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. हालांकि, पिट और गिवेंस ने कुछ समय डेटिंग जरूर की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने चीटिंग वाली बात से इनकार किया था.
और पढ़ें: Barack Obama संग अफेयर से लेकर फिश स्पर्म से फेशियल तक, इस एक्ट्रेस को लेकर फैली कई अजीबोगरीब बातें