#MeToo: अक्षय-आमिर के फैसले से खुश हैं तनुश्री दत्ता, मगर इस बात का सता रहा है डर
भारत में #MeToo कैम्पेन की शुरुआत का श्रेय तनुश्री दत्ता को ही जाता है. उनके नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद एक एक कर कई महिलाओं ने खुद के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं को सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया.

मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हिंदी सिनेमा में जो तूफान शुरू किया है अब उसका असर दिखने लगा है. यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद साजिद खान को ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक के पद से हाथ धोना पड़ा. उनके जाने के बाद नाना पाटेकर ने भी खुद को फिल्म से अलग कर लिया. लेकिन ये सब तब हुआ जब अक्षय कुमार ने स्टेटमेंट जारी कर साफ कर दिया कि वो किसी भी ऐसे शख्श के साथ काम नहीं करेंगे जिस पर इस तरह के गंभीर आरोप हों. हालांकि सिर्फ अक्षय ने ही ये फैसला नहीं लिया है, बल्कि अभिनेता आमिर खान ने भी इसी तरह की बात दोहराई है.
सिनेमा के लोगों पर आरोप लगने के बाद जिस तरह से सिनेमा के लोग ही आगे आकर इस मुहिम को बड़े पैमाने पर समर्थन दे रहे हैं, इससे इस मुहिम को शुरू करने वाली तनुश्री काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि आखिरकार अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेता ने इन जैसे लोगों के साथ काम नहीं करने का फैसला किया है. मैं इस बात से भी खुश हूं कि आमिर खान, किरण राव और कुछ प्रोडक्शन हाउसेज़ ने भी स्टैंड लिया है. पर मैं ये नहीं चाहती कि ये सिर्फ एक बार ही हो. अभी तो मामला गर्म है तो अलग हो जाते हैं बाद में फिर मिल जाएंगे. इसलिए, मैं बस देख रही हूं कि कामयाब होने से पहले ये कहां जा रहा है.”
इन बड़े अभिनेताओं के इस कदम पर तनुश्री दत्ता ने खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने डीएनए से बात करते हुए कहा, “मैं अभी इन चीज़ों का जश्न नहीं मना रही हूं. क्योंकि अभी ऐसा बहुत कुछ है, जिसे ठीक करना बाकि है.” #MeToo में बड़े बड़े नामों के सामने आने के बाद आमिर ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैसला किया था कि सुभाश कपूर के निर्देशन में बनने वाली गुलशन कुमार की अपकमिंग बायोपिक में वो काम नहीं करेंगे.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 10, 2018
इसके अलावा किरण राव, जोया अख्तर, नंदिता दास, गौरी शिंदे समेत 11 महिला निर्देशकों ने भी एक मीटिंग में फैसला किया कि वो किसी भी ऐसे शख्स के साथ काम नहीं करेंगी जिनपर सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप साबित हो जाते हैं.
इन सितारों के नाम आ चुके हैं सामने
आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से भारत में मीटू कैम्पेन को नई पहचान मिली. तब से अब तक कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं. सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सितारों पर महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इन खुलासों से हिंदी सिनेमा में हडकंप मच गया है.
नाना के खिलाफ दर्ज हो चुकी है एफआईआर
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. हाल ही में तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 503 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत में उन्होंने कहा, "मेरे प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार अनुचित था, गाने में उनका पार्ट खत्म हो जाने के बावजूद वह सेट पर मौजूद थे. उन्होंने डांस सिखाने के नाम पर मेरी बांह पकड़कर मुझे अपनी ओर खींचा था."
ये भी पढ़ें:
MeToo: श्याम कौशल ने मांगी माफी, कहा- मैं सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं
#MeToo को लेकर कंगना का करण जौहर पर निशाना, कहा- अब क्यों हैं चुप?
#MeToo: विकी कौशल के पिता पर लगा आरोप, महिला ने कहा- फोन पर दिखाने लगे थे पोर्न
कैंसर के बाद अब #MeToo पर बोलीं ताहिरा, अक्सर रिश्तेदार ही निकलते हैं दोषी
#MeToo: यौन शोषण के आरोपों से परेशान शक्ति कपूर का ये Audio क्लिप आया सामने
#MeToo: यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे निर्देशक लव रंजन के समर्थन में उतरीं नुसरत भरूचा
Source: IOCL





















