क्या ऐश्वर्या राय के कान्स का कॉपी है कियारा आडवाणी का मेट गाला लुक? लोग बोले- 'हेयरस्टाइल भी कॉपी कर लिया'
Met Gala 2025: प्रेग्नेंटकियारा आडवाणी ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है. उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके लुक की तुलना ऐश्वर्या राय के कान्स लुक से कर रहे हैं.

Kiara Met Gala Look Copy Of Aishwarya Rai: कियारा आडवाणी ने हाल ही में मेट गाला 2025 में गौरव गुप्ता के डिजाइन किए हुए आउटफिट में खूबसूरत और इम्प्रेसिव डेब्यू किया. जल्द मां बनने वाली एक्ट्रेस ने ब्लू कार्पेट पर प्राउडली अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. कियारा के मेट गाला लुक की काफी तारीफ हो रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उनके मेट गाला लुक को ऐश्वर्या राय के कांस लुक की कॉपी बता दिया है.
कियारा ने मेट गाला में किया ऐश्वर्या का कांस लुक कॉपी?
बता दें कि कियारा के मेट गाला लुक की तस्वीरें आने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने कहा कि कियारा का स्ट्रक्चरल गाउन ऐश्वर्या राय बच्चन के 77वें कान फिल्म फेस्टिवल लुक के जैसा ही है. ऐश्वर्या राय ने फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया एक कस्टम मेड ब्लैक एंड व्हाइट कलर का कोर्सेटेड गाउन पहना था, जिस पर हैंड बीटन गोल्ड फ्लावर्स और प्लेटें लगी हुई थीं.
रेडिट पर एक यूजर ने दोनों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक को कंपेयर करते हुए लिखा, "कियारा का मेट लुक मुझे ऐश के कान्स लुक की याद दिलाता है." जल्द ही, अन्य यूज़र्स ने कियारा और ऐश्वर्या की ड्रेस के बीच समानताओं पर अपने व्य़ूज शेयर करने शुरू कर दिए. एक ने कहा, "ओह गॉड, हां, मुझे पता था कि मैंने उनका आउटफिट कहीं देखा था. " वहीं एक अन्य ने लिखा ये ऐश्वर्या और आलिया का कॉपी है



कियारा के आउटफिट की क्या है खास बात
कियारा के आउटफिट की बात करें तो उनका गौरव गुप्ता स्ट्रक्चरल गाउन स्त्रीत्व, वंश और परिवर्तन के लिए एक श्रद्धांजलि है. ब्रेवहार्ट्स नाम के इस आउटफिट में कबीर सिंह अभिनेत्री का पहनावा सिर्फ फैशन से कहीं ज्यादा था. इस आउटफिट में हार्ट शेप का एंटीक गोल्ड का ब्रेस्टप्लेट था, जिसे घुंघरू और क्रिस्टल से सजाया गया था. आउटफिट में वेस्टलाइन पर एक और छोटा सा हार्ट भी बना हुआ था, जो मां के दिल और बच्चे के हार्ट का सिम्बल था जो एक अम्बिलिकल कॉर्ड से जुड़े हुए थे, जो मदरहुद के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाता है. इसे कियारा जल्द ही एक्सपीरियंस भी करेंगी.
View this post on Instagram
कियारा ने अपने मेट गाला लुक को लेकर क्या कहा?
33 वर्षीय अभिनेत्री अब मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के आइकॉनिक रेड कार्पेट पर चलने वाली चौथी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. अपने लुक के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, "एक कलाकार और एक मां होने के नाते, अपने लाइफ के इस मोड़ पर मेट गाला में डेब्यू करना मेरे लिए बेहद खास है. जब मेरी स्टाइलिस्ट, अनाइता ने मेरा लुक डिज़ाइन करने के लिए गौरव से कॉन्टेक्ट किया, तो उन्होंने 'ब्रेवहार्ट्स' बनाया, जो एक ऐसा विज़न है जो मेरे द्वारा शुरू किए जा रहे बदलाव के दौर का सम्मान करता है, और इसे इन ड्रेस कोड से पूरी तरह जोड़ता है.'टेलर्ड फ़ॉर यू."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















