16 की उम्र में की घर से भागने की कोशिश, पिता ने नाबालिग लड़की से जबरदस्ती करवा दी शादी, मदर इंडिया के डायरेक्टर की कहानी
Mehboob Khan Death Anniversary: महबूब खान ने मदर इंडिया जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. महबूब खान की जर्नी काफी स्ट्रगलभर रही. आइए डालते हैं नजर.

Mehboob Khan Death Anniversary: दिग्गज डायरेक्टर महबूब खान की 28 मई को डेथ एनिवर्सरी है. महबूब खान इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर थे. उन्होंने मदर इंडिया जैसी आइकॉनिक फिल्में दीं. महबूब खान की लिगेसी सिर्फ एक फिल्म तक सीमित नहीं है. उन्होंने औरत, अंदाज, आन और अमर जैसी फिल्में भी इंडस्ट्री को दी.
घर से भागे थे महबूब खान
महबूब खान की जर्नी की बात करें तो 1906 में उनका जन्म हुआ. उनके पिता पुलिस कांस्टेबल थे. महबूब खान बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे. 16 साल की उम्र में उन्होंने घर से भागने की कोशिश भी की थी. लेकिन उनके पिता पुलिस में थे तो वो महबूब खान को पकड़कर वापस ले आए.
महबूब खान वापस न भागे इसी कारण से उनके पिता ने जबरदस्ती नाबालिग लड़की संग उनकी शादी करवा दी. कपल के तीन बेटे हुए. बता दें कि महबूब खान ने दो बार शादी की. उनकी पहली पत्नी का नाम फातिमा था. फातिमा से उन्हें तीन बेटे थे. फातिमा से अलग होने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस Sardar Akhtar संग शादी की. महबूब और Sardar Akhtar ने साजिद खान को गोद लिया था.
3 रुपये लेकर मुंबई आए थे महबूब खान
हालांकि, पहली शादी के बाद भी महबूब खान की मुंबई आने की भूख खत्म नहीं हुई. वो जब मुंबई आए थे तब उनके पास सिर्फ 3 रुपये थे. शुरू में उन्होंने एक्स्ट्रा के तौर पर काम किया. उन्होंने लीड रोल पाने के लिए बहुत मेहनत की पर एक्टिंग में उन्हें सक्सेस नहीं मिली. फिर 1935 में उन्हें डायरेक्टर के तौर पर पहला बड़ा ब्रेक मिला. उन्होंने Al Hilal को डायरेक्ट किया था.
महबूब खान ने बनाई ये फिल्में
महबूब खान फिल्मों में सोशल ईश्यूज को दिखाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने मदर इंडिया, अंदाज, अमर, नजमा, अनमोल घड़ी, तकदीर, हम तुम और वो, जागीरदार, औरत, बहन, रोटी जैसी फिल्में डायरेक्ट की.
इसके अलावा उन्होंने प्रोडेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने मदर इंडिया, ऐलान, आन, अमर और जरिना को प्रोड्यूस किया था.
ये भी पढ़ें- झनक में होगी शोएब इब्राहिम की एंट्री? रिया शर्मा ने एक्टर को लेकर कही दी ऐसी बात!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















