रणबीर कपूर से ज्यादा हैंडसम हैं मंदाकिनी के बेटे रब्बिल, तस्वीरें देख फैंस हुए फिदा
Mandakini Son Rabbil: मंदाकिनी का बेटा रब्बील उनकी तरह की क्यूट और गुड लुकिंग है. सालों बाद मंदाकिनी अपने बेटे के साथ साजन अग्रवाल के म्यूजिक वीडियो 'मां ओ मां' में काम करने को तैयार हुईं

1985 में आई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) में मंदाकिनी (Mandakini) की मासूमियत और सुंदरता लोगों को कायल कर गई. फिल्म ने मंदाकिनी को रातों रात स्टार बना दिया. लेकिन मंदाकिनी का करियर जितनी तेजी से परवान चढ़ा था उतनी ही तेजी से खत्म भी हो गया. मंदाकिनी पहले इस फिल्म के बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में आईं फिर अंडरवर्ल्ड डॉन 'दाउद' के साथ उनकी एक तस्वीर आई. जिस कारण से अफवाहें फैलने लगी कि मंदाकिनी, दाउद की गर्लफ्रेंड हैं. दाउद के नाम जुड़ने के कारण मुंबई धमाके में उनसे पूछताछ भी हुई. इस सब ने मंदाकिनी के फिल्मी करियर को ग्रहण लगा दिया. जिसके बाद उन्होंने फिल्म की दुनिया से किनारा कर लिया. अब 26 सालों बाद मंदाकिनी ने कमबैक किया है और वह अपने पति और बच्चों के साथ काफी खुश हैं.
26 सालों बाद बेटे के साथ किया कमबैक
मंदाकिनी के बेटे का नाम रब्बील और बेटी का नाम राब्जे है. मंदाकिनी का बेटा रब्बील उनकी तरह की क्यूट और गुड लुकिंग है. सालों बाद मंदाकिनी अपने बेटे के साथ साजन अग्रवाल के म्यूजिक वीडियो 'मां ओ मां' में काम करने को तैयार हुईं. मां के इमोशन पर आधारित इस गाने में वह अपने बेटे के साथ नजर आईं.
View this post on Instagram
बेहद हैंडसम हैं बेटे रब्बिल
मंदाकिनी का बेटा रब्बिल बेहद हैंडसम हैं. रब्बिल अन्य स्टारकिड्स की तरह फेमस नहीं हैं, क्योंकि उनकी मां और उनका परिवार लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहा. हालांकि जब से मंदाकिनी ने कमबैक किया है, फैंस उनके बच्चों को भी पलकों पर बिठा रहे हैं.
View this post on Instagram
गोविंदा के साथ कि आखिरी फिल्म
मंदाकिनी 'राम तेरी गंगा मैली' के बाद 'डांस डांस', 'लड़ाई', 'कहां है कानून', 'नाग नागिन', 'प्यार के नाम कुर्बान', 'प्यार करके देखो' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. मंदाकिनी को आखिरी बार 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'जोरदार' में गोविंदा, आदित्य पांचोली और नीलम कोठारी के साथ दिखीं.
एक गाने से होने लगी चर्चाएं
राम तेरी गंगा मैली के एक गाने 'तुझे बुलाएं ये मेरी बाहें'... ने उस दौर में तहलका मचा दिया था. वजह थी, गाने में मंदाकिनी का बोल्ड सीन. गाने में मंदाकिनी एक झरने के नीचे सफेद साड़ी में लिपटी हुई नजर आती हैं. 80 के दौर में इस तरह का सीन अपने आप में एक बड़ी बात थी. उसमें भी मंदाकिनी ने इस सीन को जितनी सहजता से दिया उसे कमाल ही माना जा रहा था. लेकिन तमाम क्रिटिक्स यही बात कर रहे थे कि राज कपूर की फिल्म के इन सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने आखिर अपनी कैंची क्यों नहीं चलाई? इसको लेकर ऐसा बातें भी सामने आई कि इस सीन्स को न हटवाने में अंडरवर्ल्ड ने मदद की है.
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























