‘हम क्या टैलेंटेड नहीं हैं?’, जाह्नवी कपूर को ‘परम सुंदरी’ में कास्ट करने पर भड़कीं मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन
Pavitra Menon Video: मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वो 'परम सुंदरी' में जाह्नवी कपूर को लेने पर भड़कती हुई नजर आई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसको फैंस ने काफी पसंद भी किया. लेकिन एक मलयाली एक्ट्रेस को ये ट्रेलर बिल्कुल भी रास नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और फिल्म मेकर्स को लताड़ लगाई. ये एक्ट्रेस फिल्म में जाह्नवी कपूर को कास्ट करने पर भड़कती हुईं नजर आ रही हैं.
जाह्नवी कपूर की कास्टिंग पर भड़कीं पवित्रा
हम बात कर रहे हैं कर रहे हैं मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन की. जिन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मैं एक मलयाली हूं और मैंने परम सुंदरी का ट्रेलर देखा. इसे देखकर मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी फिल्मों में एक असली मलयाली एक्टर्स को कास्ट क्यों नहीं जाता? क्या हम कम टैलेंटेड होते हैं?
View this post on Instagram
‘हम सिर्फ जैस्मिन के फूल पहनकर मोहिनीयट्टम नहीं करते’
पवित्रा आगे कहती हैं कि, जैसे मैं हिंदी में बात कर रही हूं, वैसे ही मलयालम भी बहुत अच्छी बोलती हूं. फिर भी मलयाली को हिंदी फिल्म में इस रोल के लिए ढूंढना इतना मुश्किल है?’ आप जानते हैं, हम भी बड़ी-बड़ी चीजें कर चुके हैं. लेकिन अब मुझे लगता है कि अब हर कोई जानता है कि एक मलयाली कैसे बोलता है और वे भी किसी और की तरह सामान्य होते हैं. हम सिर्फ जैस्मिन के फूल पहनकर मोहिनीयट्टम नहीं करते रहते. अगर आप तिरुवनंतपुरम नहीं बोल सकते, तो ट्रिवेंद्रम बोल दो, हम खुश हो जाएंगे.’
View this post on Instagram
यूजर्स ने की पवित्रा मेनन की तारीफ
बता दें कि पवित्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर जाह्नवी के फैंस विरोध जताते नजर आए. तो वहीं कुछ यूजर्स पवित्रा का सपोर्ट करते दिखे और कहा आपने अच्छा और सही बोला. बात करें फिल्म ‘परम सुंदरी’ की तो ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















