बर्थडे गर्ल मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर संग ये HOT डांस VIDEO हो रहा वायरल
Malaika Arora : मलाइका अरोड़ा के 45वें जन्मदिन पर उनकी एक बेहद हॉट डांस की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो की खास बात ये है कि वो इसमें अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

मलाइका अरोड़ा खान अपनी स्टाइल स्टेटमेंट और अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका अरोड़ा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका की हॉट फिगर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल है कि उनका एक 15 साल का बेटा भी है. मलाइका और अरबाज का एक बेटा अरहान खान है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक बेहद सेक्सी डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक्टर अर्जुन कपूर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का है. जिसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को प्रमोट करने पहुंचे थे.
शो में एक कंटेस्टेंट की रिक्वेस्ट पर मलाइका स्टेज पर डांस करने के लिए तैयार हो गईं. इस दौरान अर्जुन कपूर भी मलाइका के साथ स्टेज पर पहुंचे. बस फिर क्या था अर्जुन और मलाइका ने स्टेज पर आग लगा दी. मलाइका ने इतना सेक्सी बूटी डांस किया कि वहां मौजूद परिणीति चोपड़ा और करण जौहर सहित सारी ऑडियंस बस देखती ही रह गई.
View this post on Instagram????who did it better? #malaikaarorakhan #arjunkapoor #arbaazkhan #malaika #salmankhan #arbaazkhan
वैसे तो मलाइका का हॉट अंदाज हमेशा ही फैंस के बीच वायरल हो जाता है. लेकिन इस वीडियो में खास बात ये है कि इसमें वो अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ स्टेज शेयर करती नजर आ रही हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा आम है. मलाइका ने साल 2017 में करीब अपनी 20 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी और अरबाज से तलाक ले लिया था. कहा जाता है कि मलाइका - अरबाज के तलाक के पीछे की वजह जहां एक तरफ अरबाज का केयरलेस व्यवहार था तो वहीं एक वजह मलाइका का अफेयर भी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















