मलाइका अरोड़ा ने बनवाया एक और टैटू, जानिए क्या होता है इसका मतलब
Malaika Arora tattoo: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया है. जिसके बारे में उन्होंने बात की. उन्होंने एक इवेंट में अपना नया टैटू फ्लॉन्ट भी किया.

Malaika Arora tattoo: मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वो अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं. मलाइका अब तक कई टैटू बनवा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में एक टैटू बनवाया है जिसके बारे में उन्होंने बात की. मलाइका हाल ही में एक इवेंट में गई थीं जहां पर उनकेनए टैटू ने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींची है. मलाइका ने अपने नए टैटू के बारे में बात की. मलाइका ने खुद अपने टैटू का मतलब बताया है. ये टैटू उनकी लाइफ में कुछ एड कर रहा है.
मलाइका अरोड़ा ने ईटाइम्स से खास बातचीत में टैटू के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मेरे लिए टैटू जिंदगी के उस प्वाइंट पर आए हैं. मैं ये ऐसे ही नहीं बनवाती हूं. इसका पर्सनल मीनिंग है. साल 2024 मेरे लिए मुश्किल रहा है.
ये है टैटू का मतलब
मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथ पर सब्र और शुकर लिखवाया है. मलाइका ने अब अपने इस टैटू का मतलब बताया है. उन्होंने कहा सबर का मतलब पेशेंस और शुकर का मुतलब ग्रैटिट्यूड होता है. ये शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में मैं आज कहां हूं.
View this post on Instagram
बता दें साल 2024 मलाइका के लिए बहुत मुश्किल रहा है. उनके पिता अनिल मेहता इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. वहीं दूसरी तरफ उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया था. पिता के निधन के बाद अर्जुन कपूर मलाइका के साथ खड़े रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों रेमो डिसूजा के साथ रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं. मलाइका अपने डांस की वजह से फेमस हैं और उन्हें इस वजह से काफी पसंद किया जाता है. साथ ही शो में वो एक ग्लैमर भी एड करती हैं. मलाइका कई रियलिटी शो जज कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: 'रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं', कोरियोग्राफर Terence Lewis ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- 'ये सब TRP के लिए...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















