अफेयर की खबरों के बीच अर्जुन कपूर के बचपन की तस्वीर देखकर मलाइका अरोड़ा ने कहा, टू क्यूट
अर्जुन कपूर के इस मज़ाकिया पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. इन्हीं सितारों में एक मलाइका अरोड़ा भी थीं.

मुंबई: बीते रोज़ अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरी अगली फिल्म ‘पानीपत’ का फर्स्ट लुक है. हालांकि अर्जुन का ये पोस्ट महज़ मज़ाक था. अर्जुन के इस मज़ाकिया पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. इन्हीं सितारों में एक मलाइका अरोड़ा भी थीं. अर्जुन कपूर ने तस्वीर के साथ लिखा, “तो आखिरकार पानीपत का मेरा फर्स्ट लुक आ गया है. एंग्री यंग मैन.”
View this post on InstagramSo finally here is my first look for Panipat 😉😛😄 !!! #Angryyoungman #mrgrumpy #poser4life #baldjun
अर्जुन कपूर के बचपन की इस तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “हाहा टू क्यूट.”

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर खबरें ज़ोर-शोर से आ रही हैं. हाल के दिनों में दोनों सितारे कई मौके पर एक साथ देखे गए. इसके अलावा दोनों अक्सर डिनर डेट पर देखें जाते हैं. हालांकि मलाइक और अर्जन की ओर से अब तक उनके रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
अर्जुन कपूर इन दिनों 'पानीपत' के अगले शेड्यूल की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस वक्त वो जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. फिल्म में अर्जन कपूर के अलावा संजय दत्त, कृति सेनन और रेखा जैसे कलाकार नज़र आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























