एक्सप्लोरर
Box Office Collection: मंगल को बॉक्स ऑफिस पर मचा दंगल! 'महावतार नरमसिम्हा' की रही धूम, 'सैयारा'-'धड़क 2' ने भी छापे नोट
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच महामुकाबल जारी है. इस बीच मंगलवार के कलेक्शन में एक बार फिर 'महावतार नरसिम्हा' ने बाजी मार ली है. वहीं 'सैयारा' और 'धड़क 2' भी ठीक-ठाक कमा रही है,

मंगलवार को 'महावतार नरमसिम्हा' से 'सैयारा तक ने छापे इतने नोट
Source : Instagram
इस वक्त सिनेमाघरों में रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर एनिमेटेड फिल्में तक लगी हैं. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 'सैयारा' से 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, वहीं मंगलवार के कलेक्शन में एक बार फिर 'महावतार नरसिम्हा' ने बाजी मार ली है. आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने मंगलवार को रात 10 बजे तक कितना कलेक्शन किया है.
सैयारा
- मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई थी.
- पहले दिन से ही फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
- 18 दिनों में 'सैयारा' ने भारत में 308 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 19वें दिन (मंगलवार) 2.32 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
- अब 'सैयारा' का कुल कलेक्शन 310.32 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
धड़क 2
- सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2', एक अगस्त को पर्दे पर आई है.
- 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2' से क्लैश के बीच भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है.
- 'धड़क 2' चार दिनों में 12.75 करोड़ रुपए कमा चुकी थी और अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
- फिल्म अब तक 1.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है और इसका कुल कलेक्शन 14.35 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
सन ऑफ सरदार 2
- अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है.
- 1 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 27.1 करोड़ रुपए बटोरे थे.
- पांचवें दिन 2.50 करोड़ कमाकर अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 29.60 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
किंगडम
- साउथ स्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई को रिलीज हुई थी.
- पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 42.9 करोड़ रुपए रहा था.
- अब 'किंगडम' ने छठे दिन 1.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
- भारत में विजय की फिल्म का कुल कलेक्शन 44.40 करोड़ रुपए हो गया है.
महावतार नरसिम्हा
- माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
- फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है और अब कमाई के मामले में ये बाकी सभी फिल्मों को मात दे रही है.
- भारत में 12वें दिन 6.59 करोड़ रुपए का कारोबार करके फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
- 'महावतार नरसिम्हा' का कुल कलेक्शन अब 104.89 करोड़ रुपए हो गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























