Maharashtra Elections 2024 Voting: सलमान, करीना, शाहरुख जैसे सेलेब्स ने मुंबई में की वोटिंग, बूथ पर दिन भर लगा रहा तांता
Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक कई सेलेब्स अपना वोट डालने के लिए पहुंच चुके हैं.

Background
Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग जारी है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे ये समाप्त होगा. विधानसभा चुनाव में कई बॉलीवुड सितारे वोट डालने वाले हैं. इसमें शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स शामिल हैं. सुबह जल्दी ही कई सितारे वोट डालने के लिए पहुंच जाते हैं ताकि उन्हें बाद में भीड़ का सामना न करना पड़े. अक्षय कुमार, राजकुमार राव और कई सितारे सुबह ही वोट डालने जा चुके हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सभी नागरिकों के लिए शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान पर सबकी नज़र रहेगी, क्योंकि कई निर्वाचन क्षेत्रों में दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे.
मुख्य नेताओं में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ उनका सामना शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार प्रकाश दिघे से है. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपने गढ़ नागपुर दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडाधे के खिलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार महाराष्ट्र के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारे आज अपना वोट डालने के लिए नजदीक के पोलिंग बूथ पर नजर आने वाले हैं. उनकी सिक्योरिटी को लेकर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने सुबह ही मतदान कर दिया है. उन्होंने वोट डालने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया.
Maharashtra Elections 2024 Voting Live: फैमिली संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख
सुपरस्टार शाहरुख खान फैमिली संग वोट डालने के लिए गए हैं. उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.

Maharashtra Elections 2024 Voting Live: फैमिली संग वोट डालने पहुंचे शाहरुख
सुपरस्टार शाहरुख खान फैमिली संग वोट डालने के लिए गए हैं. उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























